मंदसौर। जिले की भानपुरा जनपद पंचायत के गणेशपुरा गांव में कीचड़ से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि वोट मांगने के समय तो जनप्रतिनिधि आ जाते हैं, लेकिन समस्याओं को सुनने के लिए कोई नहीं आता.
इधर परेशान गांववाले जनपद पंचायत ऑफिस पहुंचे और सीईओ जीएस प्रजापति को समस्या बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गणेशपुरा गांव पहुंचकर हालात का जायदा लिया. यहां पहुंचने के बाद वे भी भारी कीचड़ की समस्या को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने ग्रामीणों को तुरंत परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया.
सड़कों पर भारी कीचड़ के कारण घर से निकल पा रहे लोग, जनपद पंचायत CEO से लगाई गुहार - district office
मंदसौर के गणेशपुरा गांव में लोग कीचड़ के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. अब उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ से समस्या के निराकरण के लिए गुहार लगाई है.
मंदसौर। जिले की भानपुरा जनपद पंचायत के गणेशपुरा गांव में कीचड़ से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि वोट मांगने के समय तो जनप्रतिनिधि आ जाते हैं, लेकिन समस्याओं को सुनने के लिए कोई नहीं आता.
इधर परेशान गांववाले जनपद पंचायत ऑफिस पहुंचे और सीईओ जीएस प्रजापति को समस्या बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गणेशपुरा गांव पहुंचकर हालात का जायदा लिया. यहां पहुंचने के बाद वे भी भारी कीचड़ की समस्या को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने ग्रामीणों को तुरंत परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया.
भानपुरा
मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के गणेशपुरा गांव में कई वर्षों से रोड ना होने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे थे ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिया परंतु आज तक जो भी अधिकारी आया उसने उस गांव की सुध नहीं ली आज फिर गांव वालों ने मिलकर अधिकारी को अवगत कराया कि हमारी गांव में सड़क समस्या आ रही है तुरंत पंचायत सीईओ ने संज्ञान में लेते हुए गांव वालों की बात पर गणेशपुरा गांव में पहुंचे और देखा तो उन्होंने बोला वास्तव में यह समस्या बड़ी ही जटिल है मैं जैसे ही बरसात आना बंद हो जाएगी तो 300 मीटर की सड़क समस्या गणेशपुरा गांव वालों की दूर करने की भरपूर कोशिश करूंगा मुझे यह देख कर दुख भी हुआ है और मैं यह समस्या तुरंत हल करने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा
dait ग्रामीण महिला
dait ग्रामीण
bait जनपद पंचायत सीईओ
संवाददाता जीवन साँकलाConclusion:रास्ते को लेकर ग्रामीण लंबे समय से परेशान है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं ग्रामीण आक्रोशित हो कर जनपद कार्यालय पहुंचे और समस्या से अवगत कराया अति कीचड़ से ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल सकते ऐसे हालात जनपद सीईओ ने देखे तो वह भी अचंभित रह गए