मंदसौर। गरोठ के कोटड़ा बुजुर्ग गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर कुछ ग्रामीण गाय के शव को लेकर कचहरी पहुंच गए. उन्होंने तहसीलदार को गायों के शव को डालने वाली सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा. जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने पटवारी को भेजकर शव डालने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक रसूखदार व्यक्ति ने शव डालने वाली सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिससे गाय को डालने के लिए जगह नहीं बची है. उन्होंने कहा कि इस हेतु उन्होंने गांव में पंचायत भी बुलवाई लेकिन अतिक्रमणकारी जगह न देने के लिए अड़ा रहा. जिस कारण से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीण जिस जमीन पर शव डालते थे, उस जमीन पर पानी भर गया है. फिलहाल पटवारी को भेजकर गाय के शव को डालने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और अतिक्रमण की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.