मंदसौर। अरोरा कॉलोनी निवासी सुगन देवी गंधर्व की आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनका गाया राग ठुमरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे न सिर्फ लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड के संगीतकार भी इस बुजुर्ग महिला की गायिकी के कायल हो गए हैं.
61 वर्षीय सुगन देवी ने आधुनिक दौर में शास्त्रीय संगीत को संजोकर रखा है. पति की मौत के बाद उन्हें जिंदगी में काफी परेशानियां उठानी पड़ीं, लेकिन उन्होंने अपने गीत-संगीत के प्रति लगाव को कभी नहीं छोड़ा. जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भी वो अपनी कला का रियाज करती हैं. उनके पोते ने उनका एक गाया हुआ राग ठुमरी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर क्या था उनकी आवाज का जादू सबके सिर पर चढ़ के बोलने लगा.
महज 48 घंटों में इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ गए और तो और सोनू निगम, शंकर महादेवन, दलेर मेहंदी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों ने उनकी तारीफ की है और उनसे मिलने की इच्छा भी जाहिर की है. बॉलीवुड के संगीतकारों से चर्चा के बाद अब उन्हें क्षेत्र में बड़े दरवाजे खुलने की उम्मीद जगी है.