ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की राग ठुमरी का वीडियो हुआ वायरल, बॉलीवुड के संगीतकारों ने भी की तारीफ - सुगन देवी

मंदसौर की 61 वर्षीय महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह राग ठुमरी गा रही हैं. अब उनकी आवाज की तारीफ बॉलीवुड के संगीतकारों ने भी की है.

मंदसौर की महिला का वीडियो हुआ वायरल
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 3:22 PM IST

मंदसौर। अरोरा कॉलोनी निवासी सुगन देवी गंधर्व की आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनका गाया राग ठुमरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे न सिर्फ लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड के संगीतकार भी इस बुजुर्ग महिला की गायिकी के कायल हो गए हैं.

मंदसौर की महिला का वीडियो हुआ वायरल

61 वर्षीय सुगन देवी ने आधुनिक दौर में शास्त्रीय संगीत को संजोकर रखा है. पति की मौत के बाद उन्हें जिंदगी में काफी परेशानियां उठानी पड़ीं, लेकिन उन्होंने अपने गीत-संगीत के प्रति लगाव को कभी नहीं छोड़ा. जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भी वो अपनी कला का रियाज करती हैं. उनके पोते ने उनका एक गाया हुआ राग ठुमरी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर क्या था उनकी आवाज का जादू सबके सिर पर चढ़ के बोलने लगा.

महज 48 घंटों में इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ गए और तो और सोनू निगम, शंकर महादेवन, दलेर मेहंदी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों ने उनकी तारीफ की है और उनसे मिलने की इच्छा भी जाहिर की है. बॉलीवुड के संगीतकारों से चर्चा के बाद अब उन्हें क्षेत्र में बड़े दरवाजे खुलने की उम्मीद जगी है.

मंदसौर। अरोरा कॉलोनी निवासी सुगन देवी गंधर्व की आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनका गाया राग ठुमरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे न सिर्फ लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड के संगीतकार भी इस बुजुर्ग महिला की गायिकी के कायल हो गए हैं.

मंदसौर की महिला का वीडियो हुआ वायरल

61 वर्षीय सुगन देवी ने आधुनिक दौर में शास्त्रीय संगीत को संजोकर रखा है. पति की मौत के बाद उन्हें जिंदगी में काफी परेशानियां उठानी पड़ीं, लेकिन उन्होंने अपने गीत-संगीत के प्रति लगाव को कभी नहीं छोड़ा. जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भी वो अपनी कला का रियाज करती हैं. उनके पोते ने उनका एक गाया हुआ राग ठुमरी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर क्या था उनकी आवाज का जादू सबके सिर पर चढ़ के बोलने लगा.

महज 48 घंटों में इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ गए और तो और सोनू निगम, शंकर महादेवन, दलेर मेहंदी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों ने उनकी तारीफ की है और उनसे मिलने की इच्छा भी जाहिर की है. बॉलीवुड के संगीतकारों से चर्चा के बाद अब उन्हें क्षेत्र में बड़े दरवाजे खुलने की उम्मीद जगी है.

Intro:मंदसौर। आज के आधुनिक दौर में अब इंसानी जीवन शैली के तमाम पहलू तेजी से बदल रहे हैं। पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से लोगों के रहन-सहन और खान-पान के अलावा, पहनावे और दिनचर्या में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से ही मनोरंजन और गीत संगीत के मौलिक पहलुओं में भी तेजी से कमी आ रही है। लेकिन इन सब के बावजूद मंदसौर में एक बुजुर्ग महिला ऐसी भी है जिसने विपरीत परिस्थितियों और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के बावजूद संगीत की मौलिकता को आज तक बरकरार रखा है। अरोरा कॉलोनी निवासी सुगन देवी गंधर्व ऐसी ही एक महिला है, जिसने शास्त्री संगीत को अभी भी अपनी रोजी रोटी का जरिया बना रखा है । उनके द्वारा राग ठुमरी में गाया गया एक गीत इन दिनों सोशल मीडिया में इस कदर छाया हुआ है ,कि चंद घंटों में ही लाखों लोग इस वीडियो के दीवाने हो गए ।इतना ही नहीं बॉलीवुड के संगीतकारों में भी उनके इस वीडियो में मौजूद परंपरागत संगीत को सोशल मीडिया में शेयर किया है।


Body:अरोरा कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला, सुगन देवी गंधर्व बचपन से ही शास्त्रीय संगीत की बड़ी जानकार है। राग ठुमरी, प्रभातिया, कहरवा और राजस्थानी माड़ भी वे बड़े मौलिक राग में गाती है। 61साल की उम्र के बावजूद सुगन देवी की आवाज में मौलिक कशिश आज भी बरकरार है। 30 साल पहले ही उनके पति भगवती लाल गंधर्व की अचानक मौत हो गई थी। उनके पति भी जाने-माने तबला वादक थे ।वह भी शास्त्रीय संगीत और मौलिक रागों के जानदार कलाकार थे। संगीत घराने से जुड़ी इस बुजुर्ग महिला ने पति की मृत्यु के बाद संगीत को ही अपनी कमाई का जरिया बना कर महज 100 रुपये रोज में स्थानिक कार्यक्रमों में मजदूरी पर काम करना शुरू कर दिया। इस आमदनी से ही उन्होंने अपने चारों बच्चों की पढ़ाई करवाई ।इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों को मौलिक संगीत की तालीम भी दी। 3 दिन पहले रोजाना की तरह वे राग ठुमरी के एक गीत का रियाज कर रही थी। इसी दौरान उनके पोते त्रिलोक गंधर्व ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। चंद घंटों बाद ही उसके इस वीडियो को पसंद करने वाले हजारों लोगों कि शेयर से वह बड़े खुश हो गए। 48 घंटों के दौरान उनके इस वीडियो को अब करीब 2 लाख लोगों ने पसंद किया है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के संगीतकारों ने भी उनके इस मौलिक संगीत के वीडियो की काफी तारीफ कि हैं ।बॉलीवुड की नामी हस्तियों में शंकर महादेवन ,सोनू निगम ,दलेर मेहंदी और रजत शर्मा ने भी उनके वीडियो को अपनी वॉल पर शेयर किया है।


Conclusion:शुक्रवार के दिन दलेर मेहंदी झाबुआ के मेघनगर में एक शो करने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने सुगन देवी को भी बुला कर उनसे मुलाकात की ।दलेर मेहंदी ने जल्द ही मुंबई बुलाने के भी संकेत दिए हैं। ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए सुगन देवी ने बताया कि वह भारतीय संगीत की मौलिकता की बड़ी पक्षधर है ।लेकिन आधुनिक दौर में यह विलुप्ति की कगार पर है ।लिहाजा वह अपनी पिछली पीढ़ी को इस में पारंगत कर रही है। सुगन देवी के सभी बेटे बेटियां और उनके नाती पोते भी उनसे मौलिक संगीत सीख कर उसी रास्ते को अपना रहे हैं ।सुगन देवी का बड़ा बेटा उमेश तबला , मृदंग और हारमोनियम की शास्त्री धाराओं में माहिर है ।वही उनका पोता त्रिलोक गंधर्व बांसुरी वादक है।सुगन देवी ने 6 साल के पोते आर्यन को भी अभी से तबला और हारमोनियम की तालीम देना शुरू कर दी है ।इसी दौरान त्रिलोक द्वारा सोशल मीडिया पर दादी का गाया हुआ वीडियो पोस्ट करने के बाद उसे जबरदस्त तौर पर पसंद किए जाने से मालवा की यह बुजुर्ग महिला कलाकार और उसके परिजन अब काफी खुश हैं। बॉलीवुड के संगीतकारों से चर्चा के बाद अब उन्हें क्षेत्र में बड़े दरवाजे खुलने की उम्मीद जगी है।
byte1: सुगन देवी गंधर्व, शास्त्रीय संगीत गायक ,मंदसौर
byte2: उमेश गंधर्व, सुगन देवी का बेटा
byte3 :त्रिलोक गंधर्व ,सुगन देवी का पोता



विनोद गौड़ रिपोर्टर, मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.