मंदसौर। पूरे देश में एक तरफ हिन्दू नववर्ष की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ आज भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चैती चंड का भी त्यौहार है, इसलिये मंदसौर में सिंधी समाज ने शहर में वाहन रैली निकाल कर त्योहार की शुरुआत की.
मालवा इलाके में सिंधी समाज का सबसे पुराना वरुण देव मंदिर शुक्ला चौक में स्थित है. हर साल समाज के लोग इसी मंदिर पर झूलेलाल जयंती का त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं. इस पर्व की शुरुआत वाहन रैली से होती है, इस साल समाज की सैकड़ों महिलाएं भी वाहन रैली के इस आयोजन में अपने वाहनों के साथ शामिल हुईं.
वहीं लोकसभा चुनाव का मौका होने से समाज के लोगों ने इस बार भगवा झंडे के साथ ही रैली में राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी हाथ में लेकर शहर में भ्रमण किया. यह वाहन रैली गांधी महाराणा प्रताप बस स्टैंड से शुरू होकर बीपीएल चौराहा ,गांधी चौराहा ,नेहरु बस स्टैंड, और घंटाघर होते हुए शुक्ला चौक स्थित वरुण देव मंदिर पर समाप्त हुई.