ETV Bharat / state

मंदसौर: भगवान झूलेलाल की जयंती चेती चंड पर किया गया चल समारोह का आयोजन - मंदसौर

आज भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चैती चंड का भी त्यौहार है. इस पर्व की शुरुआत वाहन रैली से होती है, इस साल सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाएं भी वाहन रैली के इस आयोजन में अपने वाहनों के साथ शामिल हुईं.

धूमधाम से सिंधी समाज ने निकाली वाहन रैली
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 7:23 PM IST

मंदसौर। पूरे देश में एक तरफ हिन्दू नववर्ष की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ आज भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चैती चंड का भी त्यौहार है, इसलिये मंदसौर में सिंधी समाज ने शहर में वाहन रैली निकाल कर त्योहार की शुरुआत की.

धूमधाम से सिंधी समाज ने निकाली वाहन रैली

मालवा इलाके में सिंधी समाज का सबसे पुराना वरुण देव मंदिर शुक्ला चौक में स्थित है. हर साल समाज के लोग इसी मंदिर पर झूलेलाल जयंती का त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं. इस पर्व की शुरुआत वाहन रैली से होती है, इस साल समाज की सैकड़ों महिलाएं भी वाहन रैली के इस आयोजन में अपने वाहनों के साथ शामिल हुईं.

sindhi community,vehicle rally,women
चल समारोह का आयोजन

वहीं लोकसभा चुनाव का मौका होने से समाज के लोगों ने इस बार भगवा झंडे के साथ ही रैली में राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी हाथ में लेकर शहर में भ्रमण किया. यह वाहन रैली गांधी महाराणा प्रताप बस स्टैंड से शुरू होकर बीपीएल चौराहा ,गांधी चौराहा ,नेहरु बस स्टैंड, और घंटाघर होते हुए शुक्ला चौक स्थित वरुण देव मंदिर पर समाप्त हुई.

मंदसौर। पूरे देश में एक तरफ हिन्दू नववर्ष की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ आज भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चैती चंड का भी त्यौहार है, इसलिये मंदसौर में सिंधी समाज ने शहर में वाहन रैली निकाल कर त्योहार की शुरुआत की.

धूमधाम से सिंधी समाज ने निकाली वाहन रैली

मालवा इलाके में सिंधी समाज का सबसे पुराना वरुण देव मंदिर शुक्ला चौक में स्थित है. हर साल समाज के लोग इसी मंदिर पर झूलेलाल जयंती का त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं. इस पर्व की शुरुआत वाहन रैली से होती है, इस साल समाज की सैकड़ों महिलाएं भी वाहन रैली के इस आयोजन में अपने वाहनों के साथ शामिल हुईं.

sindhi community,vehicle rally,women
चल समारोह का आयोजन

वहीं लोकसभा चुनाव का मौका होने से समाज के लोगों ने इस बार भगवा झंडे के साथ ही रैली में राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी हाथ में लेकर शहर में भ्रमण किया. यह वाहन रैली गांधी महाराणा प्रताप बस स्टैंड से शुरू होकर बीपीएल चौराहा ,गांधी चौराहा ,नेहरु बस स्टैंड, और घंटाघर होते हुए शुक्ला चौक स्थित वरुण देव मंदिर पर समाप्त हुई.

Intro:मंदसौर:-पूरे देश मे एक तरफ हिन्दू नववर्ष की धूम मची हुई हैं।वही दूसरी तरफ आज भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चैती चंड का भी त्यौहार है।इसलिये मंदसौर में सिंधी समाज ने शहर में वाहन रैली निकाल कर त्योहार की शुरुआत की। हर साल इसी तरह आयोजित होने वाले वाहन रैली के इस कार्यक्रम में पहली बार महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की।


Body: मालवा इलाके में सिंधी समाज का सबसे पुराना वरुण देव मंदिर शुक्ला चौक में स्थित है। हर साल समाज के लोग इसी मंदिर पर झूलेलाल जयंती का त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं ।इस पर्व की शुरुआत वाहन रैली से होती है। इस साल समाज की सैकड़ों महिलाएं भी वाहन रैली के इस आयोजन में अपने वाहनों के साथ शामिल हुई ।वहीं लोकसभा चुनाव का मौका होने से समाज के लोगों ने इस बार भगवा झंडे के साथ ही रैली में राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी हाथ में लेकर शहर में भ्रमण किया ।यह वाहन रैली गांधी महाराणा प्रताप बस स्टैंड से शुरू होकर बीपीएल चौराहा ,गांधी चौराहा ,नेहरु बस स्टेंड, और घंटाघर होते हुए शुक्ला चौक स्थित वरुण देव मंदिर पर समाप्त हुई।
byte_1 प्रमोद संगवानी, अध्यक्ष सिंधी समाज पंचायत मंदसौर
byte_2 प्रमोद ककनानी ,जिला अध्यक्ष सिंधी समाज युवा महासंघ मंदसौर



विनोद गौड़,रिपोर्टर, मन्दसौर


Conclusion:'',
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.