मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित हुए किसान मेले में कृषि विभाग द्वारा किसानों बासी खाना के पैकेट वितरित करने का मामला सामने आया है , जहां सम्मेलन तहसील समेत करीब 1000 किसान शामिल होने पहुंचे थे.कार्यक्रम के बाद किसानों को विभाग की तरफ से आलू की सब्जी और पूड़ी के पैकेट दिए गए थे.
बता दें कि खाना घंटों पहले पका होने के कारण सम्मेलन खत्म होने तक बासी हो गया था.वहीं विभाग के अधिकारियों ने बासी खाने का पैकेट किसानों को बांट दिए और बासी खाना मिलने के बाद किसान गुस्से में पैकेट मंच पर ही फेंक कर रवाना हो गए.
बता दें कि किसानों को वितरित किए जाने वाले भोजन के पैकेट का ठेका विभाग ने मल्हारगढ़ के ही एक रसोइए को दिया था , वहीं ठेकेदार ने खाने के समय के 4 घंटे पहले ही सब्जी पूड़ी बनाकर पैकेट पैक कर विभाग को सौंप दिए. जब किसानों को यह पैकेट मिले तब वह बासी हो चुके थे. किसानों ने अब इस मामले की जांच की मांग की है.
वहीं कृषि विभाग के संचालक डॉ अजीत सिंह राठौर ने दूषित खाना बांटे जाने की बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि वह भी सम्मेलन में मौजूद थे, वहां किसी भी किसान ने उन्हें इस तरह की शिकायत नहीं की है.