मंदसौर। ब्रिटेन में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी ने बहुमत के लिए 326 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. उनकी सत्ता वापसी के मामले में मंदसौर के दो युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने नए सॉफ्टवेयर टूल के जरिए आधुनिक पब्लिक सर्वे किया था, और आज आए नतीजों के साथ ही इस सर्वे रिपोर्ट के पूरी तरह सटीक बैठने से उनकी कंपनी में भारी खुशी का माहौल है. कंपनी के सीओओ दुष्यंत सेठिया ने बताया कि केवल सोशल मीडिया के आधार पर लोगों की मदद के बगैर किया गया ये प्रयोग दुनिया का सबसे पहला प्रयोग है.
ट्विटर के माध्यम से किया था सर्वे
इसी दौरान यूनाइटेड किंगडम में हुए चुनाव को लेकर भी इस कंपनी के सीओओ दुष्यंत सेठिया ने ट्विटर के माध्यम चुनकर वहां के राजनीतिक समीकरणों पर सर्वे तैयार किया था. इस सर्वे को कंपनी ने ई-बुक के जरिए पूरी तरह गोपनीय रखा था. कंपनी के इंजीनियरों ने करीब 35 लाख ट्वीट का अध्ययन कर बोरिस जानसन और उनकी सहयोगी ब्रेक्जिट समूह की कंजरवेटिव पार्टी की सत्ता वापसी का दावा किया था.
सिटी स्पोटर कंपनी के नतीजे आए सटीक
दुष्यंत सेठिया और उनके भाई पल्लव सेठिया ने यूके की कैंब्रिज और क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. हायर एजुकेशन के बाद दोनों भाइयों ने क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी की मदद से सिटी स्पोटर नामक एक कंपनी बनाई है. ये कंपनी यूके में ही रजिस्टर्ड की गई है. सोशल मीडिया में फेक न्यूज और राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुमराह करने वाले भाषण और सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार पर पकड़ करने के लिए कंपनी इनदिनों नए-नए टूल बना रही है.