मंदसौर। अफजलपुर थाना पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले कंजर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजस्थान की सीमा में बसे टोंकड़ा डेरा से दबिश देकर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक जीप और एक पिस्टल भी बरामद की है. बता दें कि, गिरफ्तार किए विनोद कंजर नाम के एक बदमाश पर मध्य प्रदेश में 11 मुकदमे दर्ज हैं.
पूछताछ के दौरान विनोद उर्फ बीनू ने 2 हफ्ते पहले ही अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीखेड़ी में एक वृद्धा के पैर से चांदी के कड़े लूटने और सीतामऊ थाना क्षेत्र में हाल ही में एक घर से बड़ी डकैती की वारदात को कबूल किया है. इन दोनों बदमाशों की गैंग पर किसानों से फसल की चौथ वसूली करने का भी मामला सामने आया है.
पुलिस ने कहा है कि, तीन तरफ से राजस्थान की सीमा से घिरे मंदसौर जिले के चार थाना क्षेत्रों कंजर समुदाय के बदमाश चंद घंटों में वारदात कर राजस्थान की सीमा में घुस जाते हैं, राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों की पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है.