मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख है. चुनावी पर्चे दाखिल करने वाले दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं. दोनों ही प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार हैं और निर्वाचन अधिकारी बिहारी सिंह ने उनकी मांग पर अर्जुन सिंह और फिरोज उद्दीन नामक दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए हैं. इस सीट पर अब 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. 16 अक्टूबर तक यहां 13 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे.
नामांकन पत्रों की जांच के बाद इनमें से 11 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए थे, बाकि दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं. इस स्थिति में यहां अब केवल 9 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. भाजपा ने इस सीट पर कांग्रेस छोड़कर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हरदीप सिंह डंग को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की तरफ से युवा नेता राकेश पाटीदार चुनाव लड़ रहे हैं.
उधर बहुजन समाज पार्टी ने शंकर लाल चौहान को टिकट दिया है, जबकि शिवसेना से संदीप कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने इन चारों राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह के अलावा शेष पांच निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं.
उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह
निर्वाचन अधिकारी बिहारी सिंह के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को कमल का फूल. कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार को हाथ का पंजा. बसपा के शंकरलाल चौहान को हाथी, संदीप राजगुरु को तीर कमान के निशान आवंटित किए हैं.
इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार हरीश शर्मा को बल्लेबाज, शकील मंसूरी को चाबी, शेख अफसर बंगाली को बल्ला , सरदार सिंह सिसोदिया को ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, हरदिल मुरलीधर को सेव का चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.