मंदसौर। टिक टॉक पर वीडियो बनाने के दौरान पिस्टल से फायर करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से अवैध पिस्तौल के साथ कुछ गोलियां भी जब्त की हैं. दोनों युवक राहुल और कन्हैया मल्हारगड़ के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह टिक टॉक पर फेमस होने के लिए वीडियो बना रहे थे, उन्होंने 25 हजार रुपए में एक पिस्तौल खरीदी थी.
मंदसौर एसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक की पहचान कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीडियो वायरल होने के बाद से विशेष साइबर टीम दोनों पर नजर रख रही थी. पुलिस ने भी माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से रोकें.
पुलिस के सामने आरोपियों ने कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई. इसके बाद युवकों ने कहा है कि उन्होंने जो गलती की, वह दूसरे युवा न करें. सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करने से बचने की सलाह भी आरोपियों ने दूसरे युवाओं को दी है.