मंदसौर। जिले में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन का सही फायदा उठाते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी हर तरफ तारीफ की जा रही है. बता दें कि खेरखेड़ा गांव के दो भाइयों ने मिलकर घर के बाहर ही कुंआ खोद दिया. जिसे 18 फीट खोदने के बाद पीने योग्य पानी आ गया.
लॉकडाउन के चलते घर से बाहर ना निकलना, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में ही रहना, सुरक्षित रहना. इन सब बातों का ख्याल रखते हुए कई लोग घर में रहकर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो सोचने में एक अजूबा सा लगता है. ऐसा ही काम गरोठ तहसील के खेरखेड़ा गांव में दो भाई जगदीश और कैलाश यादव ने कर दिखाया है. बता दें कि दोनों भाइयों ने मिलकर लॉकडाउन में घर के बाहर कुंआ खोदने की ठानी और दोनों भाई ने मिलकर 18 फीट गहरा कुंआ खोद दिया. खास बात यह है कि 18 फीट कुंआ खोदने पर उसमें पीने योग्य पानी भी आ गया.
दोनों भाइयों ने कहा कि कुंआ खोदने से हमें तो लाभ हुआ ही है हमारे गांव के लोगों की भी प्यास बुझाने के लिए यह कुंआ बहुत लाभकारी होगा. मोदी जी का कहना था कि बचे रहना है तो घर में ही रहना है. हम दोनों भाइयों ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुंआ खोद दिया.