मंदसौर। वन विभाग के अमले ने बीती रात गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग के अमले ने इन दोनों आरोपियों के पास से बंदूके, एक मोटरसाइकिल और दो मृत खरगोश बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी भानपुरा तहसील के पांगा गांव के रहने वाले हैं.
विभागीय अधिकारियों ने आरोपी नंदलाल नायक और मुकेश नायक के खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बीती रात हुई इस कार्रवाई में वन अमले ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद जब उनकी तलाशी ली, तो प्लास्टिक के थैलों में बंद दो मृत खरगोश बरामद हुए.
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पूर्व में भी अभ्यारण क्षेत्र से शिकार किए गए वन्यजीवों के मांस को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की बात कबूल की है. वन विभाग ने अवैध शिकार करने वालों के खिलाफ इन दिनों शख्त रूख अपना रखा है.