मंदसौर। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है, इसी के साथ प्रशासन ने भी उपचुनाव संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं, जहां चुनाव कराने के लिए ईवीएम मशीन से लेकर मॉक पोल, सेक्टर इंचार्ज सहित चुनावी टेंडर को प्रशिक्षित कर गरोठ के शासकीय शिवनारायण उदया महाविद्यालय और उत्कर्ष विद्यालय में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कार्यक्रम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि, चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सभी लोग उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर उपचुनाव संपन्न कराएं.
9 अक्टूबर यानी शुक्रवार को शिवनारायण शासकीय विद्यालय में 3 प्रशिक्षण सारथी कोरोना संक्रमण की वजह से शिविर में उपस्थित नहीं हो पाए. साथ ही एक प्रशिक्षणार्थी की मृत्यु हो गई. वहीं ज्यादा दूरी होने के चलते एसडीएम ने उच्च अधिकारियों से बात कर गरोठ में ही प्रशिक्षण करवाया. मास्टर ट्रेनर भगवान सिंह चौहान द्वारा नियमित ट्रेनिंग की सतत प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई जा रही है, ताकि आगामी उपचुनाव में कोई दिक्कत ना हो.
सुवासरा विधानसभा उपचुनाव में मंत्री हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस से राकेश पाटीदार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव बड़ा ही रोचक होने वाला है. ऊपर से महामारी का खतरा भी कम नहीं है, जिसकी अनदेखी दोनों ही प्रमुख दल के नेता कर रहे हैं.