मंदसौर। जिले में यातायात थाने की पुलिस द्वारा कृषि मंडी के एक व्यापारी और उसके यहां हम्माली का कार्य करने वाले मजदूर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान और अमले द्वारा की गई मारपीट से व्यापारी लोकेश अग्रवाल के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. देर रात घटी इस घटना से मंडी व्यापारियों में खासा आक्रोश का माहौल है. हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना की सिरे से जांच शुरू कर दी है.
ऑरेंज जोन में आने के बाद जिला प्रशासन ने मंदसौर जिले में मंडी व्यापार को धीरे- धीरे चालू करने की 2 दिन पहले ही मंजूरी दी है. इसी कारण मंगलवार के दिन मंडी व्यापारी लोकेश अग्रवाल के यहां कार्य करने वाले मजदूर बाइक से मंडी जा रहे थे. उसी दौरान थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह और उनके अमले ने बीपीएल चौराहे पर पूछताछ के दौरान उनकी बाइक जब्ती कर ली. हालांकि नियम के मुताबिक मजदूरों को काम पर भी पैदल जाने की ही अनुमति है.
जिसके बाद शाम के वक्त हम्माल और व्यापारी जब्त वाहन को छुड़वाने यातायात थाने गए, तो थाना प्रभारी ने व्यापारी से अभद्रता शुरू कर दी. विवाद बढ़ने के बाद थाने पर मौजूद जवानों ने पीछे से व्यापारी की डंडे से पिटाई कर दी. इस घटना के बाद मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नाहर भी थाने पहुंच गए. थाना प्रभारी ने उनके साथ भी काफी अभद्र व्यवहार किया. इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है. व्यापारी संघ ने दोषी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में एसपी हितेश चौधरी ने मामले की जांच के आदेश एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद को दिए हैं.