मंदसौर। बरडिया के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मनासा इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय कारू लाल ड्यूटी पर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने उन्हे टक्कर मार दी, जिससे उनके दोनों हाथों और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं. इसके अलावा खानखेड़ी निवासी राम प्रसाद और दशरथ बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे, उनको भी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.