मंदसौर। मालवा क्षेत्र की हाईप्रोफाइल मानी जाले वाली मंदसौर लोकसाभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा को छोड़ दें तो, अभी तक इस सीट पर बड़े नेताओं की आम सभाओं का दौर शुरू नहीं हुआ है. दोनों ही पार्टियों के नेता और प्रत्याशी फिलहाल संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं.
मंदसौर संसदीय क्षेत्र में इस बार 17 लाख 44 हजार 995 वोटर मतदान करेंगे. वहीं भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने पिछले 5 सालों के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को चुनावी मुद्दों में शामिल किया है. सांसद सुधीर गुप्ता ने एक बार फिर क्षेत्र में चित्तौड़-रतलाम के बीच रेलवे के दोहरीकरण और इसके विद्युतीकरण के अलावा इस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का दावा किया है. उन्होंने दिल्ली -मुंबई के बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे को भी संसदीय क्षेत्र की तरह मोड़ने का दावा किया है. सांसद सुधीर गुप्ता का कहना है कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने चंबल नदी पर 350 करोड़ की लागत से तीन बड़ी सिंचाई योजनाएं मंजूर करवाई हैं.
कांग्रेस नेताओं ने भी संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ सभाएं शुरू कर दी हैं. पार्टी के नेताओं का साफ कहना है कि वह इस चुनाव में भाजपा समर्थित सांसद और विपक्षी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के भ्रष्टाचार को ही सबसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे. कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल संचेती ने भाजपा प्रत्याशी पर उनके कार्यकाल में दिए गए पानी के टैंकरों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने मीनाक्षी नटराजन के 2009 से 2014 तक के कार्यकाल में रेलवे और सड़क विकास को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाने का दावा किया है.