मंदसौर। जिले में एक प्रेमी-प्रेमिका को विवाह के बाद लड़की के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद दोनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. दोनों बताया कि उनकी जातियां अलग-अलग है. जिसके चलते लड़की के परिजन शादी के खिलाफ थे. लेकिन दोनों ने आर्य मंदिर में शादी कर ली जिसके बाद से ही लड़की के परिजन लगातार धमकियां दे रहे हैं.
ग्राम ननोरा निवासी युवती ने चार महीने पहले सीतामऊ निवासी एक युवक से अंतर जातीय विवाह किया था. युगल को शादी के बाद से ही महिला के परिवारों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके बाद युवक के परिजनों ने सुलह करने की कोशिश भी की थी, लेकिन महिला के परिजन लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे.
धमकियां मिलने के बाद से नवयुगल का परिवार डरा हुआ है. जिसके चलते उनका घर से निकलना भी दूभर हो गया है. नवयुगल ने एसपी कार्यलय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.