ETV Bharat / state

खराब मौसम का फायदा उठा डोडा तोड़ ले गए आरोपी, किसान ने दर्ज कराई शिकायत - मल्हारगढ़ थाने में शिकायत

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में एक खेत में खड़ी अफीम फसल के डोडे चोरी होने का मामला सामने आया है, मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

Thieves stole poppy doda
पीड़ित किसान
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:37 PM IST

मंदसौर। रविवार रात जिले में अचानक खराब हुए मौसम का फायदा उठाकर चोरों ने मल्हारगढ़ में खेत में खड़ी अफीम फसल के डोडे तोड़ ले गए, रात के वक्त अचानक आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू होने से निगरानी कर रहा किसान अपने घर चला गया, इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश खेत में खड़ी पांच आरी अफीम के तैयार डोडे तोड़ ले गए. इस मामले में किसान रशीद खान ने मल्हारगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

डोडा ले उड़े चोर

नई अफीम नीति में संशोधन के कारण इस साल नारकोटिक्स विभाग ने नवंबर महीने में कई किसानों को अफीम की बुवाई के लिए नया लाइसेंस जारी किया था. रशीद खान को भी पांच आरी रकबे की कास्ट करने का लाइसेंस इसी दौरान मंजूर हुआ था, लेकिन सीजन निकलने से उसने फसल में चीरा नहीं लगाया था. उधर नियम के मुताबिक इस फसल के नष्टीकरण की कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की देखरेख में होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल आदेश नहीं मिलने से किसान खेत में खड़ी फसल की निगरानी कर रहा था.

रविवार की रात अचानक मौसम खराब होने पर मौका देख आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में किसान ने मल्हारगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. किसान ने नारकोटिक्स विभाग को भी सूचित किया है. बहरहाल अधिकारी मामले की तहकीकात कर रहे हैं.

मंदसौर। रविवार रात जिले में अचानक खराब हुए मौसम का फायदा उठाकर चोरों ने मल्हारगढ़ में खेत में खड़ी अफीम फसल के डोडे तोड़ ले गए, रात के वक्त अचानक आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू होने से निगरानी कर रहा किसान अपने घर चला गया, इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश खेत में खड़ी पांच आरी अफीम के तैयार डोडे तोड़ ले गए. इस मामले में किसान रशीद खान ने मल्हारगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

डोडा ले उड़े चोर

नई अफीम नीति में संशोधन के कारण इस साल नारकोटिक्स विभाग ने नवंबर महीने में कई किसानों को अफीम की बुवाई के लिए नया लाइसेंस जारी किया था. रशीद खान को भी पांच आरी रकबे की कास्ट करने का लाइसेंस इसी दौरान मंजूर हुआ था, लेकिन सीजन निकलने से उसने फसल में चीरा नहीं लगाया था. उधर नियम के मुताबिक इस फसल के नष्टीकरण की कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की देखरेख में होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल आदेश नहीं मिलने से किसान खेत में खड़ी फसल की निगरानी कर रहा था.

रविवार की रात अचानक मौसम खराब होने पर मौका देख आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में किसान ने मल्हारगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. किसान ने नारकोटिक्स विभाग को भी सूचित किया है. बहरहाल अधिकारी मामले की तहकीकात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.