मंदसौर। वाईडी नगर थाना पुलिस ने कृषि उपज मंडी में किसानों का माल चोरी कर उस माल को मंडी में ही बेच देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश पास के ही गांव मुल्तानपुरा का निवासी है. यह बदमाश पिछले कई दिनों से किसानों के लहसुन वाले माल में से, उनकी नजर चुरा कर भारी मात्रा में उपज की चोरियां कर रहा था.
इकबाल खान नामक यह आरोपी मंडी में एक बैग लहसुन लेकर आता है और किसानों के माल के ढेरों के बीच अपने माल को खाली कर देता है. मंडी में लहसुन बेचने आए किसानों के थोड़े से इधर-उधर जाने के दौरान यह उनके माल में से बड़ी मात्रा अपनी ढेरी में मिला लेता था. रोजाना चल रहे इस गोरखधंधे की किसान आए दिन प्रशासन को शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर के वक्त मंडी प्रशासन के अधिकारियों की शिकायत के बाद उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.