ETV Bharat / state

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, एसडीओपी ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन - SDOP BP Chaudhary

नाहरगढ़ गांव में चोरी के आरोप में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने युवक के शव को लेकर थाने का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मांग की है.

चोरी के आरोपी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 2:48 AM IST

मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ गांव में चोरी के शक में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगा ली. जिसके चलते मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मृतक रामनिवास सूर्यवंशी पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक ढाबे में मजदूरी का काम करता था. इसी बीच ढाबे में चोरी हो जाती है, जिसका आरोप रामनिवास पर लगाया गया. जिसके चलते पुलिस मृतक से पिछले 2 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान रविवार के दिन हुई पूछताछ के बाद रामनिवास ने घर पहुंचकर फांसी लगा ली.

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर रामनिवास ने फांसी लगा ली. मृतक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

हालांकि एसडीओपी बीपी चौधरी ने मृतक को प्रताड़ित करने और मारपीट करने की बात से इनकार किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ गांव में चोरी के शक में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगा ली. जिसके चलते मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मृतक रामनिवास सूर्यवंशी पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक ढाबे में मजदूरी का काम करता था. इसी बीच ढाबे में चोरी हो जाती है, जिसका आरोप रामनिवास पर लगाया गया. जिसके चलते पुलिस मृतक से पिछले 2 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान रविवार के दिन हुई पूछताछ के बाद रामनिवास ने घर पहुंचकर फांसी लगा ली.

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर रामनिवास ने फांसी लगा ली. मृतक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

हालांकि एसडीओपी बीपी चौधरी ने मृतक को प्रताड़ित करने और मारपीट करने की बात से इनकार किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मंदसौर ।ग्राम नाहरगढ़ में चोरी के आरोप के बाद एक दलित युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आज दोपहर के वक्त शव को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव कर दिया। मृतक रामनिवास सूर्यवंशी पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा संचालित ढाबे पर मजदूरी का काम कर रहा था। और ढाबे पर पड़े सामान और रुपयों की चोरी के बाद मालिक अरुण भटनागर ने रामनिवास पर चोरी की आशंका जताई थी ।इस घटना के बाद पुलिस पिछले 2 दिनों से उससे लगातार पूछताछ कर रही थी ।रविवार के दिन हुई पूछताछ के बाद घर पहुंचते ही रामनिवास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।इस घटना में परिजनों के आरोप और आक्रोशित लोगों द्वारा थाने के घेराव करने के बाद एसडीओपी बीपी चौधरी ने मामले की सिरे से जांच शुरू कर दी है।Body:गुरुवार के दिन अरुण भटनागर के ढाबे पर पड़े बर्तन और ढाबे के गल्ले से रुपयों की चोरी हो गई थी। इस घटना में मालिक ने अपने यहां काम करने वाले युवक रामनिवास सूर्यवंशी पर चोरी की आशंका जताते हुए थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी ।इस मामले में पुलिस पिछले 2 दिनों से रामनिवास से लगातार पूछताछ कर रही थी ।रविवार के दिन हुई कड़ी पूछताछ के बाद उसने घर आकर शाम के वक्त फासी लगाकर आत्महत्या कर ली ।इस घटना के बाद परिजनों ने पूछताछ करने वाले थाने के अधिकारियों पर प्रताड़ना और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। मृतक के पिता काशीराम सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस अधिकारी बगैर एफ आई आर दर्ज करके उसके बेटे को जांच के नाम पर प्रताड़ित कर लगातार मारपीट कर रहे थे ।लिहाजा दुखी होकर उसने रविवार की शाम कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली ।इस घटना के बाद परिजन आज दोपहर के वक्त मृतक का शव पिकअप वाहन में डालकर थाने ले आए और उन्होंने ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव कर दिया। मृतक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना के बाद एसडीओपी बीपी चौधरी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की सिरे से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने मृतक को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने और उसके साथ हुई मारपीट से की बात से इनकार किया है। हालांकि उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया है।
1. काशीराम सूर्यवंशी, मृतक के पिता
2 बीपी चौधरी, एसडीओपी, मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.