मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ गांव में चोरी के शक में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगा ली. जिसके चलते मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मृतक रामनिवास सूर्यवंशी पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक ढाबे में मजदूरी का काम करता था. इसी बीच ढाबे में चोरी हो जाती है, जिसका आरोप रामनिवास पर लगाया गया. जिसके चलते पुलिस मृतक से पिछले 2 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान रविवार के दिन हुई पूछताछ के बाद रामनिवास ने घर पहुंचकर फांसी लगा ली.
इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर रामनिवास ने फांसी लगा ली. मृतक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
हालांकि एसडीओपी बीपी चौधरी ने मृतक को प्रताड़ित करने और मारपीट करने की बात से इनकार किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.