मंदसौर। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंदसौर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे जरूरी माने जाने वाले जिला अस्पताल भवन में प्रशासन ने सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं. 500 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में प्रशासन ने अब एक ट्रॉमा सेंटर भी खोलने की तैयारी कर ली है.
दरअसल अस्पताल परिसर में बने पोषण पुनर्वास केंद्र और मेटरनिटी वार्ड के बीच के नए भवन को अब ट्रॉमा सेंटर में तब्दील किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले जूनियर डॉक्टरों की प्रैक्टिस और मरीजों के तत्काल इलाज को लेकर ये स्थान काफी सुरक्षित माना जा रहा है. करीब 75 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों की मीटिंग भी ली है.
बता दें कि जिला प्रशासन प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर के स्थान का पूरा प्लान स्वास्थ्य विभाग भोपाल को भेजने की तैयारी कर रहा है. मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के बाद जिला प्रशासन ने कॉलेज बिल्डिंग के निर्माण के लिए भूखी गांव में जमीन भी अलॉट कर दी है. अगले कुछ महीनों बाद इस सौगात पर काम शुरू होने की भी संभावना है.