मंदसौर। छात्रों के बाद अब मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने 12वीं की परीक्षा निरस्त करने की मांग की है. कोरोना संक्रमण के चलते अब इस परीक्षा से छात्रों के अलावा टीचरों को भी डर सता रहा है. मालवा क्षेत्र के शिक्षकों ने इस परीक्षा के आयोजन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 9 जून से 15 जून तक प्रतिदिन दो पालियों में 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. मंगलवार से शुरू होने वाली परीक्षाओं की विभाग ने तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. लेकिन पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोविड-19 के संक्रमण से छात्रों और शिक्षिकों में डर है. मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने भी परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है.
मंगलवार से शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. सुबह और दोपहर के वक्त दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होंगी. ऐसे में हजारों छात्र एक साथ अलग-अलग बैठकर परीक्षाएं देंगे.