ETV Bharat / state

47 लोगों को तेज बुखार की शिकायत पर गांव में मेडिकल टीम ने डाला डेरा

मंदसौर जिले के एक गांव में अचानक लोगों को तेज बुखार की शिकायत पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:15 PM IST

suddenly 47 people got fever
मेडिकल टीम

मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के गांव पिपलिया सोलंकी में कई लोगों को अचानक बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत होने की जानकारी मिली, जिसकी सूचना मिलते ही दोपहर के वक्त स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची. महज 378 लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव में 47 मरीजों को बुखार की शिकायत थी. मेडिकल टीम ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए संदिग्ध मरीजों के सैम्पल भोपाल भेजे हैं.

बुखार ने मचाया गांव में हड़कंप

फोर लेन सड़क किनारे इस छोटे से कस्बे में गंदगी का अंबार है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को भी कड़ी फटकार लगाई है. शाम के वक्त पंचायत के सफाईकर्मियों ने पूरे गांव में दवाइयों का छिड़काव करवाते हुए सफाई का काम भी शुरू कर दिया.

जांच करने गई मेडिकल टीम के डॉक्टरों ने 3 लोगों में संदिग्ध लक्षण देखते हुए सभी को होम क्वॉरेंटाइन भी कर दिया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरके खाद्योत ने अधिकतर मरीजों में मौसमी बुखार की शिकायत होने की बात कही है. जिला मुख्यालय से गई मेडिकल टीम ने इस गांव के संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल रवाना कर दिया है.

मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के गांव पिपलिया सोलंकी में कई लोगों को अचानक बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत होने की जानकारी मिली, जिसकी सूचना मिलते ही दोपहर के वक्त स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची. महज 378 लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव में 47 मरीजों को बुखार की शिकायत थी. मेडिकल टीम ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए संदिग्ध मरीजों के सैम्पल भोपाल भेजे हैं.

बुखार ने मचाया गांव में हड़कंप

फोर लेन सड़क किनारे इस छोटे से कस्बे में गंदगी का अंबार है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को भी कड़ी फटकार लगाई है. शाम के वक्त पंचायत के सफाईकर्मियों ने पूरे गांव में दवाइयों का छिड़काव करवाते हुए सफाई का काम भी शुरू कर दिया.

जांच करने गई मेडिकल टीम के डॉक्टरों ने 3 लोगों में संदिग्ध लक्षण देखते हुए सभी को होम क्वॉरेंटाइन भी कर दिया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरके खाद्योत ने अधिकतर मरीजों में मौसमी बुखार की शिकायत होने की बात कही है. जिला मुख्यालय से गई मेडिकल टीम ने इस गांव के संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल रवाना कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.