मंदसौर। कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में निजी कॉलेजों के छात्रों को पीएचडी में सीधी भर्ती करने के विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी है. मंदसौर में छात्र पिछले चार दिनों से कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों ने चेतावनी दी है कि पीएचडी की पढ़ाई और सरकारी नौकरियों में निजी कॉलेजों के छात्रों को प्रवेश देने के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
क्या है पूरा मामला
- मंदसौर में पिछले चार दिनों से छात्र कमलनाथ सरकार के खिलाफ कर रहे विरोध.
- कृषि-उद्यानिकी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी कॉलेजों के छात्रों को पीएचडी में सीधा दाखिला देने का विरोध.
- छात्र पिछले चार दिन से महाविद्यालय के सामने बैठकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
- छात्रों की मागों के मामले में सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिलने से छात्र नाराज.
- प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि पीएचडी की पढ़ाई और सरकारी नौकरियों के क्षेत्र में निजी कॉलेज के छात्रों को प्रवेश देने संबंधी फैसला यदि सरकार ने वापस नहीं लिया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.