मंदसौर। होमगार्ड विभाग में पदस्थ 181 जवान पिछले 7 महीने से अपने वेतन के लिए ठोकरें खा रहे हैं. राज्य शासन का वित्तीय बजट गड़बड़ा जाने से मंदसौर सहित प्रदेश के सैकड़ों जवानों को कई महीनों का वेतन नहीं मिला है.
बता दें, पूरे जिले में होमगार्ड के 181 जवान पदस्थ हैं, ये जवान राजस्व, जिला प्रशासन और न्याय विभाग के अलावा पुलिस विभाग में पुलिस जवानों की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. सभी जवानों को पिछले दिसंबर से वेतन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भीषण गर्मी के दौरान हुए चुनाव में भी कई जवानों को वेतन नहीं मिला था. हालांकि, पिछले महीने शासन ने कुछ जवानों को 15-15 दिनों के वेतन का भुगतान किया था, लेकिन वेतन कम मिलने से वे रक्षा बंधन और ईद भी नहीं मना सके थे. इस बात पर विभाग के आला अधिकारी अब जल्द ही बकाया वेतन रिलीज करने की बात कर रहे हैं.