मंदसौर। पवित्र शिवना नदी के शुद्धिकरण को लेकर सालो से प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अब तक के सभी प्रयास असफल ही साबित होते दिखे हैं. इसी मुद्दे को लेकर शहर के समाजसेवी संगठन हिंदू संस्कृति उत्सव समिति के लोग सोमवार को नगर पालिका पहुंचे. जहां नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी के नहीं मिलने पर नाराज लोगों ने अध्यक्ष के आफिस के दरवाजे पर ही अपना आवेदन चस्पा कर दिया. हिंदू संस्कृति उत्सव समिति का कहना था कि जब राम कोटवानी नगर पालिका अध्यक्ष बने थे, तब सबसे पहले समिति ने पवित्र शिवना नदी के सरंक्षण को लेकर निवेदन किया था. लेकिन अब तक नगर पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
कैसे शुद्ध होगी शिवना
पुर्व में दिऐ अपने आवेदन में हिंदु संस्कृति उत्सव समीती ने 6 प्रमुख बातें नपा अध्यक्ष के समक्ष रखी थी. पहला शिवना नदी मे मिलने वाले गंदे पानी को मिलने से रोका जाऐ. शिवना सौन्दर्यीकरण और सरंक्षण के लिऐ स्थायी मास्टर प्लान बने. शिवना का सिमांकन हो. प्रतिदिन कि सफाई व्यवस्था में शामिल करे. साप्ताहिक रुप से वृहद स्तर पर शिवना कि सफाई व्यवस्था हो. और अंतिम मांग शिवना कि देखरेख के लिऐ एक स्थायी अधिकारी नियुक्त हो जो कि शिवना कि चिंता करे. इन सब मांगो को हिंदु संस्कृति उत्सव समिती ने पुर्व मे दिऐ ज्ञापन मे नपा अध्यक्ष के समक्ष रखा था.