मंदसौर। मंदसौर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता युवराज सिंह की दिन दहाड़े हत्या के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार जमकर हमला बोला है. शिवराज सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि यह हत्या किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि कानून और व्यवस्था की हत्या है. प्रदेश में अब कहीं कानून और व्यवस्था दिखाई नहीं देती.
शिवराज सिंह ने कहा कि आये दिन लोग गोलियों से भूने जा रहे हैं और मध्यप्रदेश सरकार कुम्भकर्णी नीद में सो रही है. यह स्थिति असहाय है. शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार से पूछा है कि क्या यही वक्त है बदलाव का? क्या प्रदेश में इसीलिए सरकार बदली?
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता युवराज सिंह की हत्या करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है. शिवराज सिंह ने कहा है कि सरकार हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती हैं, सरकार उनके धैर्य की परीक्षा न ले.