मंदसौर। जिले में प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए मंदसौर के शिक्षकों ने एक नया तरीका निकाला है. जिले के 100 अध्यापकों ने मिलकर पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को हिंदी और गणित सिखाने के लिए खेल-खेल में पढ़ाई कराने वाले कई मॉडल तैयार किए हैं. प्लास्टिक और कागज पर बनाए गए कार्ड मॉडल के जरिए बच्चे आसानी से प्राथमिक शिक्षा सीख सकेंगे.
कई स्कूलों में प्रयोग सफल होने के बाद जिला प्रशासन अब जिले के सभी स्कूलों में इस प्रणाली को लागू करने की योजना बना रहा हैं. जिला प्रशासन ने रविवार को टीचरों के इन मॉडलों का प्रदर्शन करने के लिए डाइट परिसर में एक कार्यशाला रखी है.