ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, निर्माण के दूसरे दिन उखड़ने लगी रोड - एमपी न्यूज

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता में मंदसौर में बनाई गई रोड तीन दिन भी नहीं चल पाई. निर्माण के दूसरे दिन ही रोड उखड़ने लगी है. वहीं राहगीरों को आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

उखड़ने लगी सड़क
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 1:26 PM IST

मंदसौर। भानपुरा रोड पर आचार संहिता के दौरान बने रोड की हालत यह है कि ये 3 दिन भी नहीं चल पाई. ये सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है. इससे साफ पता चलता है कि जल्दबाजी में तैयार किए गए सड़क का निर्माण किस तरह से किया गया है. आलम यह है कि सड़क पर पैर रखते के साथ ही उसका मटीरियल निकल जाता है.


मंदसौर के भानपुरा रोड पर बनी रोड पिछले एक साल से टूटी पड़ी थी. आचार संहिता के दौरान यहां 24 घंटे में डामरीकृत सड़क बनाकर तैयार की गई. हालांकि घटिया निर्माण की पोल दूसरे दिन ही खुल गई. सड़क निर्माण में लापरवाही का आलम यह कि लोग पैर रख रहे हैं और मटीरियल उखड़ रहा है.

उखड़ने लगी सड़क


इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया है. 10 लाख रुपए की लागत में बनी यह रोड लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है. यहां ना तो अर्थवर्क किया गया और ना ही बेस बनाया गया है, बल्कि सीधा डामर डाल दिया गया.

मंदसौर। भानपुरा रोड पर आचार संहिता के दौरान बने रोड की हालत यह है कि ये 3 दिन भी नहीं चल पाई. ये सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है. इससे साफ पता चलता है कि जल्दबाजी में तैयार किए गए सड़क का निर्माण किस तरह से किया गया है. आलम यह है कि सड़क पर पैर रखते के साथ ही उसका मटीरियल निकल जाता है.


मंदसौर के भानपुरा रोड पर बनी रोड पिछले एक साल से टूटी पड़ी थी. आचार संहिता के दौरान यहां 24 घंटे में डामरीकृत सड़क बनाकर तैयार की गई. हालांकि घटिया निर्माण की पोल दूसरे दिन ही खुल गई. सड़क निर्माण में लापरवाही का आलम यह कि लोग पैर रख रहे हैं और मटीरियल उखड़ रहा है.

उखड़ने लगी सड़क


इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया है. 10 लाख रुपए की लागत में बनी यह रोड लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है. यहां ना तो अर्थवर्क किया गया और ना ही बेस बनाया गया है, बल्कि सीधा डामर डाल दिया गया.

Intro:MP :- ये तो हद हो गई: एक दिन में उखड़ गई नई नवेली डामरीकृत सड़क
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पूरी सड़क

Body:MP :- ये तो हद हो गई: एक दिन में उखड़ गई नई नवेली डामरीकृत सड़क
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पूरी सड़क

गरोठ से संवाददाता जीवन सांकला
वीडियो सड़क, लोकनिर्माण विभाग ऑफिश,
बाईट- राहुल भाटी
बाईट-जितेंद्र ग्वाला
बाईट- ए. के.जैन (एसडीओ लोकनिर्माण विभाग)

एंकर-नगर के बाहरी क्षेत्र वन विभाग के सामने वाली रोड हाल ही में बनाई गई। लंबे समय से यहां गिट्टी बिछी हुई थी और आवागमन में परेशानी हो रही थी। सड़क बनने से आवागमन करने वालों ने भले ही यह राहत की बात लगी हो लेकिन लोगों को इससे लाभ नहीं मिल पा रहा है। हद तो तब हो गई जब सड़क दूसरे ही दिन उखड़ गई। सड़क की दूर्दशा देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि इस पर कितना काम हुआ है। अधिकारियों ने कितना देखा और कितना सुपरविजन हुआ। मतलब स्पष्ट है सारा काम भगवान भरोसे ही हुआ।
भानपुरा रोड पर कोर्ट के मोड़ के यहां से सड़क बिजली कंपनी के कार्यालय तक करीब 500 मीटर बनाई गई। एक साल तक खुदी रहने के बाद अब आचार संहिता के दौरान ताबड़ तोड़ इस सड़क का काम शुरू किया गया। महज 24 घंटे में डामरीकृत सड़क बनाकर तैयार कर दी गई। हालांकि बनाने वाले ने कलाकारी तो खूब की लेकिन घटिया निर्माण की पोल दूसरे ही दिन खुल गई। दो वाहन क्या निकले सड़क दब गई। सड़क निर्माण में लापरवाही का आलम यह कि लोग पैर रख रहे थे और मटेरियल उखड़ रहा था। बता दें कि सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया है।
प्रावधान में ही नहीं थी रोड
इस मामले में जब विभाग से संपर्क करना चाहा तो बताया यह गया कि जहां से रोड उखड़ी है वहां रोड बनाना ही नहीं थी। हालांकि जहां बनानी थी वहां भी रोड पूरी तरह बन नहीं पाई। बहरहाल करीब दस लाख रूपए लागत में बनी यह रोड लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। यहां ना तो अर्थवर्क किया गया और ना ही बेस बनाया गया। सीधा डामर डाल दिया गया। जो कि उखड़ना तय था। सवाल यह कि अधिकारियों के मुताबिक रोड प्रावधान में नहीं थी तो उसे बनाई ही क्यों और अगर बनाई है तो सही बनानी चाहिए थी क्योंकि विभाग किस किस को यह सफाई देगा कि रोड प्रावधान में नहीं थी।Conclusion:MP :- ये तो हद हो गई: एक दिन में उखड़ गई नई नवेली डामरीकृत सड़क
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पूरी सड़क

गरोठ से संवाददाता जीवन सांकला
वीडियो सड़क, लोकनिर्माण विभाग ऑफिश,
बाईट- राहुल भाटी
बाईट-जितेंद्र ग्वाला
बाईट- ए. के.जैन (एसडीओ लोकनिर्माण विभाग)

एंकर-नगर के बाहरी क्षेत्र वन विभाग के सामने वाली रोड हाल ही में बनाई गई। लंबे समय से यहां गिट्टी बिछी हुई थी और आवागमन में परेशानी हो रही थी। सड़क बनने से आवागमन करने वालों ने भले ही यह राहत की बात लगी हो लेकिन लोगों को इससे लाभ नहीं मिल पा रहा है। हद तो तब हो गई जब सड़क दूसरे ही दिन उखड़ गई। सड़क की दूर्दशा देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि इस पर कितना काम हुआ है। अधिकारियों ने कितना देखा और कितना सुपरविजन हुआ। मतलब स्पष्ट है सारा काम भगवान भरोसे ही हुआ।
भानपुरा रोड पर कोर्ट के मोड़ के यहां से सड़क बिजली कंपनी के कार्यालय तक करीब 500 मीटर बनाई गई। एक साल तक खुदी रहने के बाद अब आचार संहिता के दौरान ताबड़ तोड़ इस सड़क का काम शुरू किया गया। महज 24 घंटे में डामरीकृत सड़क बनाकर तैयार कर दी गई। हालांकि बनाने वाले ने कलाकारी तो खूब की लेकिन घटिया निर्माण की पोल दूसरे ही दिन खुल गई। दो वाहन क्या निकले सड़क दब गई। सड़क निर्माण में लापरवाही का आलम यह कि लोग पैर रख रहे थे और मटेरियल उखड़ रहा था। बता दें कि सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया है।
प्रावधान में ही नहीं थी रोड
इस मामले में जब विभाग से संपर्क करना चाहा तो बताया यह गया कि जहां से रोड उखड़ी है वहां रोड बनाना ही नहीं थी। हालांकि जहां बनानी थी वहां भी रोड पूरी तरह बन नहीं पाई। बहरहाल करीब दस लाख रूपए लागत में बनी यह रोड लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। यहां ना तो अर्थवर्क किया गया और ना ही बेस बनाया गया। सीधा डामर डाल दिया गया। जो कि उखड़ना तय था। सवाल यह कि अधिकारियों के मुताबिक रोड प्रावधान में नहीं थी तो उसे बनाई ही क्यों और अगर बनाई है तो सही बनानी चाहिए थी क्योंकि विभाग किस किस को यह सफाई देगा कि रोड प्रावधान में नहीं थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.