मंदसौर। भानपुरा रोड पर आचार संहिता के दौरान बने रोड की हालत यह है कि ये 3 दिन भी नहीं चल पाई. ये सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है. इससे साफ पता चलता है कि जल्दबाजी में तैयार किए गए सड़क का निर्माण किस तरह से किया गया है. आलम यह है कि सड़क पर पैर रखते के साथ ही उसका मटीरियल निकल जाता है.
मंदसौर के भानपुरा रोड पर बनी रोड पिछले एक साल से टूटी पड़ी थी. आचार संहिता के दौरान यहां 24 घंटे में डामरीकृत सड़क बनाकर तैयार की गई. हालांकि घटिया निर्माण की पोल दूसरे दिन ही खुल गई. सड़क निर्माण में लापरवाही का आलम यह कि लोग पैर रख रहे हैं और मटीरियल उखड़ रहा है.
इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया है. 10 लाख रुपए की लागत में बनी यह रोड लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है. यहां ना तो अर्थवर्क किया गया और ना ही बेस बनाया गया है, बल्कि सीधा डामर डाल दिया गया.