मंदसौर। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश ने यहां पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में बारिश ने 43 इंच का आंकड़ा पार कर लिया है. जो पिछले 20 सालों में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है.
तेज बारिश के चलते कई तहसीलों के नदी-नाले उफान पर हैं. शहर के अलावा कई कस्बों के निचले इलाके की बस्तियों में जलभराव हो गया है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तेज बारिश अब लोगों की समस्या का कारण बन रही है. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी सभी क्षेत्रों पर नजर बनाये हुए हैं. कहीं भी हालात खराब होने पर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.