ETV Bharat / state

मंदसौर में एक क्विंटल डोडाचूरा के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार - मंदसौर में तस्करी की घटना

मंदसौर के गरोठ में डोडाचूरा का तस्करी करते पंजाब के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से करीब एक क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया गया है.

punjab-smuggler-arrested-with-drugs-in-mandsaur
मंदसौर में एक क्विंटल डोडाचूरा के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 2:07 PM IST

मंदसौर। जिले की गरोठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के एक तस्कर को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से एक कार के साथ कई मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी मंदसौर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.

मंदसौर में एक क्विंटल डोडाचूरा के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

दरअसल जिले में काफी समय से मादक पदार्थों के तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन में बनी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सूचना मिली की एक कार के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद गरोठ पुलिस ने नाकेबंदी कर एक क्रेटा कार से एक क्विंटल चार किलो डोडाचूरा के साथ पंजाब के केवल सिंह को गिरफ्तार किया है.


इस दौरान एक आरोपी गोल्डी फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी से कार के साथ दो अलग- अलग नंबर प्लेट और कई मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मंदसौर। जिले की गरोठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के एक तस्कर को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से एक कार के साथ कई मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी मंदसौर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.

मंदसौर में एक क्विंटल डोडाचूरा के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

दरअसल जिले में काफी समय से मादक पदार्थों के तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन में बनी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सूचना मिली की एक कार के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद गरोठ पुलिस ने नाकेबंदी कर एक क्रेटा कार से एक क्विंटल चार किलो डोडाचूरा के साथ पंजाब के केवल सिंह को गिरफ्तार किया है.


इस दौरान एक आरोपी गोल्डी फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी से कार के साथ दो अलग- अलग नंबर प्लेट और कई मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Intro:मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ पुलिस की कार्रवाई पंजाब का तस्कर अवैध मादक पदार्थ सहीत गिरफ्तार
गरोठ पुलिस मंदसौर को मिली सफलता, अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध की गई कार्यवाही 01 क्विंटल 04 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित 1 तस्कर गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से एक कार जप्त।*Body:पंजाब का तस्कर अवैध मादक पदार्थ सहीत गिरफ्तार
गरोठ पुलिस मंदसौर को मिली सफलता, अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध की गई कार्यवाही 01 क्विंटल 04 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित 1 तस्कर गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से एक कार जप्त।*

. जिला मन्दसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम के लिये हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एवं विनोद कुमार सिंह चौहान अति0पुलिस अधीक्षक अनुभाग गरोठ द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशो पर कार्यवाही करते हुवे। गरोठ एवं उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी थाना गरोठ मन्दसौर के निर्देशन में थाना गरोठ क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी हेतु परिवहन की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि. के0के0 वसुनिया के नेतृत्व में टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मौके बर्डीया इस्तमुरा से आगे पहॅुचकर नाका बंदी व घेराबंदी कर मुखबीर सूचना मुताबिक एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्र0 आर0जे0 20 सी.बी. 6645 को रोक कर चालक केवल सिंह पिता रूपसिंह रमदासीया सिक्ख निवासी धुरी सदर धुरी संगरूर पंजाब, के अधिपत्य वाली कार से 01 क्विंटल 04 किलो अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा, एवं पी.बी. 13 ए.डब्लु. 1318 नम्बर की 02 नम्बर प्लेट बरामद की गई एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर क्रेटा कार को जप्त किया गया।

*फरार आरोपी का नाम*:- गोल्डी सिक्ख निवासी सुनाम शहर सुनाम संगरूर पंजाब
जप्तशुदा मश्रुका:- क्रेटा कार क्र आर0जे0 20 सी.बी. 6645 किमती 10,00,000.00 रू , 01 क्विंटल 04 किलो अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 2,00,000.00 रू, एक , 01 मोबाईल किमती 5000 रू एवं पी.बी. 13 ए.डब्लु. 1318 नम्बर की 02 नम्बर प्लेट।
*सराहनीय कार्य*:- उनि के0के0 वसुनिया, प्रआर 130 कन्हैयालाल, आर 368 मुनव्वर, आर 599 अनिल, आर 136 सुरेन्द्र, आर 543 रोहित चाकरे, आर 737 रवि नेका का सराहनीय कार्य रहा।

बाइट:--- राकेश चौधरी थाना प्रभारी गरोठConclusion:मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ पुलिस की कार्रवाई पंजाब का तस्कर अवैध मादक पदार्थ सहीत गिरफ्तार
गरोठ पुलिस मंदसौर को मिली सफलता, अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध की गई कार्यवाही 01 क्विंटल 04 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित 1 तस्कर गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से एक कार जप्त।*
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.