मंदसौर। जिले की गरोठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के एक तस्कर को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से एक कार के साथ कई मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी मंदसौर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल जिले में काफी समय से मादक पदार्थों के तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन में बनी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सूचना मिली की एक कार के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद गरोठ पुलिस ने नाकेबंदी कर एक क्रेटा कार से एक क्विंटल चार किलो डोडाचूरा के साथ पंजाब के केवल सिंह को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान एक आरोपी गोल्डी फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार आरोपी से कार के साथ दो अलग- अलग नंबर प्लेट और कई मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.