मंदसौर। जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर इस बार पुलिस और यातायात विभाग ने लोगों की सुरक्षा के लिए समाजसेवियों की मदद से एक नवाचार किया है. पुलिस विभाग ने जिले की पंचायतों के सरपंच को लायंस क्लब के सौजन्य से हेलमेट बांटे. ताकि लोग इन्हें पहनकर सड़क पर सुरक्षित यात्रा कर सकें. यात्रा के बाद वाहन चालक इन हेलमेट को वापस सरपंच के घर जा कर जमा करवाएंगे, ताकि अगले दिन दूसरे वाहन चालक फिर से इसका उपयोग कर सकें.
यातायात विभाग ने एक आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इन हेलमेट को सरपंचों को सौंपा. दूसरी तरफ शहर की बेतरतीब पार्किंग की अव्यवस्था के मामले में भी पुलिस विभाग ने इस बार सख्ती दिखाई है. साथ ही प्रशासन और नगर पालिका की मदद से 4 नए पार्किंग जोन बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है. एसपी हितेश चौधरी और कलेक्टर मनोज पुष्प ने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की भी अपील की है.