मंदसौर। मकर सक्रांति के त्योहार पर गुजरात और महाराष्ट्र समेत देशभर में पतंगबाजी की धूम रहती है. वहीं मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में लोग इस त्योहार पर परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलकर इसे धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी मकर सक्रांति का पर्व 2 दिनों के साझे योग में आया है, लिहाजा जिले में खेले जाने वाले परंपरागत खेल की शुरुआत भी हो चुकी है.
मकर सक्रांति के त्योहार पर जिले में पतंगबाजी के अलावा परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलने का रिवाज भी कई सालों से जारी है. आधुनिकता के इस दौर में यहां के लोग आज भी इस खेल को जिंदा रखे हुए हैं और कई साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
शहर के कालाखेत और पीजी कॉलेज ग्राउंड में बीते दिन इन खेलों का नजारा दिखा. इलाके के युवा इस खेल को क्रिकेट और पतंगबाजी से भी ज्यादा शौक से खेल रहे हैं.