ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडा की धूम, सालों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे लोग

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 2:42 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 7:24 AM IST

मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडा की धूम दिख रही है. मालवा इलाके में मकर संक्रांति पर पंतगबाजी के अलावा गुल्ली-डंडा खेलने का परंपरा सालों पुरानी है, जिसे लोग आगे बढ़ा रहे हैं.

People played Gulli-Danda
मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडा की धूम

मंदसौर। मकर सक्रांति के त्योहार पर गुजरात और महाराष्ट्र समेत देशभर में पतंगबाजी की धूम रहती है. वहीं मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में लोग इस त्योहार पर परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलकर इसे धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी मकर सक्रांति का पर्व 2 दिनों के साझे योग में आया है, लिहाजा जिले में खेले जाने वाले परंपरागत खेल की शुरुआत भी हो चुकी है.

मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडे की धूम

मकर सक्रांति के त्योहार पर जिले में पतंगबाजी के अलावा परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलने का रिवाज भी कई सालों से जारी है. आधुनिकता के इस दौर में यहां के लोग आज भी इस खेल को जिंदा रखे हुए हैं और कई साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

People played Gulli-Danda
गुल्ली डंडा खरीद रहे युवा
People played Gulli-Danda
गुल्ली डंडा खेल रहे युवा

शहर के कालाखेत और पीजी कॉलेज ग्राउंड में बीते दिन इन खेलों का नजारा दिखा. इलाके के युवा इस खेल को क्रिकेट और पतंगबाजी से भी ज्यादा शौक से खेल रहे हैं.

People played Gulli-Danda
गुल्ली-डंडा

मंदसौर। मकर सक्रांति के त्योहार पर गुजरात और महाराष्ट्र समेत देशभर में पतंगबाजी की धूम रहती है. वहीं मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में लोग इस त्योहार पर परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलकर इसे धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी मकर सक्रांति का पर्व 2 दिनों के साझे योग में आया है, लिहाजा जिले में खेले जाने वाले परंपरागत खेल की शुरुआत भी हो चुकी है.

मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडे की धूम

मकर सक्रांति के त्योहार पर जिले में पतंगबाजी के अलावा परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलने का रिवाज भी कई सालों से जारी है. आधुनिकता के इस दौर में यहां के लोग आज भी इस खेल को जिंदा रखे हुए हैं और कई साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

People played Gulli-Danda
गुल्ली डंडा खरीद रहे युवा
People played Gulli-Danda
गुल्ली डंडा खेल रहे युवा

शहर के कालाखेत और पीजी कॉलेज ग्राउंड में बीते दिन इन खेलों का नजारा दिखा. इलाके के युवा इस खेल को क्रिकेट और पतंगबाजी से भी ज्यादा शौक से खेल रहे हैं.

People played Gulli-Danda
गुल्ली-डंडा
Intro:मंदसौर ।मकर सक्रांति का त्यौहार खेल का पर्व माना जाता है। एक तरफ गुजरात और महाराष्ट्र में इस त्योहार पर पतंगबाजी की धूम रहती है। वहीं प्रदेश के मालवा इलाके में यहां के लोग इस त्योहार पर परंपरागत खेल गुल्ली डंडा खेल कर इसे धूमधाम से मनाते हैं। इस बार मकर सक्रांति का पर्व 2 दिनों के साझे योग में आया है ,लिहाजा मंदसौर में इस त्योहार पर खेले जाने वाले परंपरागत खेल कि आज दोपहर से ही धूम शुरू हो गई ।


Body:सक्रांति के त्यौहार पर मंदसौर जिले में पतंगबाजी के अलावा परंपरागत खेल गुल्ली डंडा खेलने का कई सालों से रिवाज जारी है ।आधुनिकता के रंग के बावजूद यहां के लोग आज भी इस खेल को खेल कर पुरातन परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं ।इस खेल में लकड़ी से बनी, चार इंची गुल्ली को डंडे से मार कर उसकी लंबाई पर जा गिरी दूरी के आधार पर उसे डंडों से नापी जाती है ।इस तरह बने पॉइंट के आधार पर दो टीमें अलग-अलग पॉइंट बनाती है ,और ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम जीतती है ।इसके बाद युवा इसे हार जीत के उत्सव की तरह मनाते हैं.


Conclusion:शहर के कालाखेत और पीजी कॉलेज ग्राउंड में आज दिन भर इस खेल का नजारा बना रहा। उधर इस परंपरागत खेल का युवा पीढ़ी द्वारा बखूबी से चलन जारी रखने से यहां के खतौड़ समाज के लोगों को गुल्ली डंडा बेचने का कारोबार भी मिल रहा है। इलाके के युवा इस खेल को क्रिकेट और पतंगबाजी से भी ज्यादा शौक से खेल रहे हैं ।
1.रवि किशन ग्वाला, खिलाड़ी
2.सुरेश कुमार ,खिलाड़ी
3.वर्दी चंद ,नैगड़,गुल्ली डंडा ,निर्माता


विनोद गौड़ ,रिपोर्टर ,मंदसौर
Last Updated : Jan 15, 2020, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.