मंदसौर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में इन दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं मंदसौर में शिवना नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है. पशुपतिनाथ मंदिर में शिवलिंग पूरी तरह से पानी में डूब गया है, सिर्फ शिवजी का त्रिशूल ही दिखाई दे रहा है.
दो दिन पहले ही पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में आ गया था और मूर्ति के चार मुख जलमग्न हो गए थे. आज मंदिर में इतना पानी भर गया कि पूरी मूर्ति जलमग्न हो गयी. भगवान पशुपतिनाथ के आठों मुख जलमग्न हो गए. अब सिर्फ मूर्ति का थोड़ा-सा ऊपरी हिस्सा और त्रिशूल ही दिखाई दे रहा है. वहीं शहर के लोग भगवान शिव के प्राकृतिक जलाभिषेक के दुर्लभ नजारे को देखने मंदिर पहुंच रहे हैं.
बता दें कि जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मंदसौर जिले की शिवना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कहीं बारिश 5 इंच तो कहीं 4-4 इंच बारिश दर्ज की गई है. जिले के नदी-नाले उफान पर हैं और आसपास के इलाके इससे प्रभावित हैं. पूरा जिला करीब जलमग्न है. कई इलाकों में भारी बारिश से रास्ते भी बंद हो गए हैं.
सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जिले में जगह-जगह एसडीआरएफ और पुलिस बल की तैनाती की हुई है, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हो. वहीं निचली बस्तियां पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं. जलभराव के कारण कॉलोनियों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने पूरे प्रदेश में बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी किया हुआ है. प्रशासन ने लोगों सतर्कता बरतने की सलाह दी है. पानी का बहाव तेज होने और सड़कों में पानी भरने से कई सड़कों पर आवागमन बंद कर दिया है.