मंदसौर। सराफा व्यापारी अनिल सोनी हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ जिला पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
मामला अप्रैल महीने का है जब बबलू लाला और चुन्नू लाला ने सराफा व्यापारी अनिल सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड़ में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.उसी कड़ी में पुलिस ने बबलू लाला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.जहां से उसे पुलिस रिमांड में लेकर इंदौर के सेंट्रल जेल भेज दिया है. बबलू लाला के गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड में उसके ससुर कय्याम की भूमिका भी सामने आई है.जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई भी की है. जबकि चुन्नूलाला अभी भी फरार है
गौरतलब है कि चुन्नूा लाला और बबलू लाला राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले है.दोनो के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी, फिरौती वसूलने, जमीनें हड़पने और दबंगई जैसे 20 मामले दर्ज है.जिसके बाद से दोनों प्रदेशों की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.