मंदसौर। भानपुरा तहसील के संधारा गांव के जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. आरोपी दो दिन पहले ताला तोड़कर मंदिर की दान पेटी चुरा ले गए थे.
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फोटोज खंगाले. सीसीटीवी फोटोज के आधार पर पुलिस ने पांच में से एक आरोपी को पकड़ लिया. जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबूल कर ली. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर कुएं से दानपात्र भी बरामद कर लिया. वहीं एसआई सुरेश कुमार ने कहा कि जल्द ही दूसरे आरोपी भी पकड़े जाएंगे.