ETV Bharat / state

मंदसौर: त्योहारों के मद्देनजर इस बार शनिवार के दिन नहीं रहेगा लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने दिए आदेश

मंदसौर में त्योहारों को देखते हुए केवल रविवार के दिन लॉकडाउन करने की घोषणा की है. वहीं शनिवार को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं.

There will be no lockdown on Saturday
शनिवार के दिन नहीं रहेगा लॉकडाउन
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 3:27 AM IST

मंदसौर। राखी और ईद के त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस हफ्ते शनिवार और रविवार के लॉकडाउन की व्यवस्था में फेरबदल करते हुए केवल रविवार के दिन लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इस हफ्ते शनिवार के दिन बाजार और कारोबार खुले रखने की मंजूरी दी गई है. लेकिन कलेक्टर मनोज पुष्प ने, त्योहारों के दिनों में भी लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए बाजारों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

There will be no lockdown on Saturday
शनिवार के दिन नहीं रहेगा लॉकडाउन

शनिवार के दिन ईद का त्यौहार होने और इस दिन बाजारों में खरीददारी होने से प्रशासन ने इस हफ्ते राखी और ईद की वजह से शनिवार के दिन लगने वाले लॉकडाउन को छूट दे दी है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने आम बाजारों को और तमाम कारोबारों को शनिवार के दिन खुला रखने की छूट दी है.

कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला अस्पताल और आम बाजारों का दौरा कर इस छूट की घोषणा की है. इससे पहले शांति समिति की बैठक में आए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस बार लगातार दो दिन के लॉकडाउन के बजाय केवल रविवार के दिन लॉकडाउन रहेगा.

कलेक्टर ने नगर पालिका प्रशासन,पुलिस और राजस्व के अधिकारियों पर दोनों दिन बिना मास्क बाजारों में घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने लोगों से कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के कारण इस बार दोनों त्यौहार, घर में रहकर ही मनाने की अपील की है.

मंदसौर। राखी और ईद के त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस हफ्ते शनिवार और रविवार के लॉकडाउन की व्यवस्था में फेरबदल करते हुए केवल रविवार के दिन लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इस हफ्ते शनिवार के दिन बाजार और कारोबार खुले रखने की मंजूरी दी गई है. लेकिन कलेक्टर मनोज पुष्प ने, त्योहारों के दिनों में भी लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए बाजारों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

There will be no lockdown on Saturday
शनिवार के दिन नहीं रहेगा लॉकडाउन

शनिवार के दिन ईद का त्यौहार होने और इस दिन बाजारों में खरीददारी होने से प्रशासन ने इस हफ्ते राखी और ईद की वजह से शनिवार के दिन लगने वाले लॉकडाउन को छूट दे दी है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने आम बाजारों को और तमाम कारोबारों को शनिवार के दिन खुला रखने की छूट दी है.

कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला अस्पताल और आम बाजारों का दौरा कर इस छूट की घोषणा की है. इससे पहले शांति समिति की बैठक में आए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस बार लगातार दो दिन के लॉकडाउन के बजाय केवल रविवार के दिन लॉकडाउन रहेगा.

कलेक्टर ने नगर पालिका प्रशासन,पुलिस और राजस्व के अधिकारियों पर दोनों दिन बिना मास्क बाजारों में घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने लोगों से कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के कारण इस बार दोनों त्यौहार, घर में रहकर ही मनाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.