मंदसौर। प्रदेश में लगातार बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहे भारी-भरकम बिजली बिलों के मामले में उपभोक्ताओं की मांग को मानते हुए नए बिल जारी करने के आदेश दिए गए हैं. पिछले तीन महीने से लगातार बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल थमाए जा रहे हैं. उपभोक्ताओं ने नए बिल जनरेट करने की मांग की थी. उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नए बिल जारी करने का फैसला किया है. सरकार ने उपभोक्ताओं को नए बिल भरने में रियायत देने का भी फैसला लिया है. सरकार के इस कदम से अब उपभोक्ताओं को अगले महीने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के CMD विकास नरवाल मंदसौर पहुंचे, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके उन्होंने नए बिजली बिल जारी करने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन के कारण प्रदेश में तमाम बिजली उपभोक्ताओं को मार्च-अप्रैल महीने में पिछले साल के एवरेज यूनिट के रेट से इस साल भी बिल जारी किए गए थे, जबकि संबल योजना में इनके रेट अलग तरह से थे. इस मामले में उपभोक्ताओं की मांग पर सरकार ने अब तमाम बिलों को खारिज करते हुए नए सिरे से वापस संशोधित बिल जारी करने का काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के कंधों पर बड़ा जिम्मा, बिजली कंपनी के बकाया बिलों की करेंगी वसूली
यूनिट की रेट कम
सरकार ने इस मामले में पुराने रेट के बिजली बिलों की यूनिट की रेट कम करते हुए ,अब सौ रुपए के बिजली बिल की राशि केवल 50 रुपए, 100 से 400 के बिजली बिल की राशि वाले उपभोक्ताओं को केवल 100 रुपए और 400 से ज्यादा राशि वाले उपभोक्ताओं को फिलहाल आधी रकम भुगतान करने का फैसला किया है. सरकार के इस कदम के बाद पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के CMD विकास नरवाल ने मंदसौर पहुंचकर अधिकारियों की मीटिंग ली. नरवाल ने अधिकारियों को तुरंत संशोधित बिजली बिल तैयार कर उपभोक्ताओं को बांटने के निर्देश दिए हैं. CMD नरवाल ने कहा की, इस मामले में उपभोक्ताओं को नए बिजली बिल उपलब्ध करवाए जाएंगे. वहीं अगर कोई उपभोक्ता संशोधित बिल से वंचित रहेगा, तो विभाग उसे तत्काल नया बिल जारी कर राहत प्रदान करेगा.