मंदसौर। जिले में कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाया है. भोपाल से आई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. संक्रमित हुए 14 लोग शहर के कंटेनमेंट एरिया गुदरी के ही निवासी हैं, संक्रमित होने वाले लोगों में शहर काजी और उनके चार परिजन भी शामिल हैं. दूसरी तरफ कोरोना वायरस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है. मल्हारगढ़ तहसील के बाजखेड़ी गांव की भी एक प्रसूता पॉजिटिव पाई गई है. इतने मरीजों के एक साथ संक्रमित होने से शहर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.
शहर का हॉटस्पॉट एरिया गुदरी में एक बार फिर कोरोना का बम फूट गया है. कंटेनमेंट क्षेत्र में 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. फिलहाल सभी को कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जा रहा है. बाजखेड़ी गांव की प्रसूता महिला की हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 2 दिन पहले ही इंदौर रेफर कर दिया था. हालांकि महिला ने वहां दो बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. इंदौर में डॉक्टरों ने महिला और दोनों बच्चों के फिर से सैंपल लिए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 75 हो गई है.
लगातार प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस देखने को मिल रही है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे खतरा और भी बढ़ रहा है.