मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ कस्बे में शनिवार देर शाम सदर बाजार स्थित एक दुकान में LPG सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान उसमें आग लग गई. देखते ही देखते पूरा सिलेंडर भभकने लगा. आग की लपटें देख आस-पास अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे लोगों ने आग को बुझाया तब सभी ने राहत की सांस ली.
गनीमत रही दुकान में रखे 10 से 15 सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
गांव के सदर बाजार पोस्ट ऑफिस के पास संजय सेठिया नाम के एक शख्स की मोबाइल की दुकान है. पहले संजय गैस एजेंसी का काम करते थे. लेकिन अब मोबाइल की दुकान चलाते हैं. आरोप है कि इसी दुकान में संजय सेठिया LPG सिलेंडर की रिफिलिंग करके ब्लैक में बेचते हैं. शाम को जब एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में रिफिंलिंग की जा रही थी, तभी ये घटना घटित हुई.
घटना स्थल के आस-पास कई दुकानें हैं. पूरा रिहायशी इलाका है. बावजूद इसके इस तरह की गतिविधियां संचालित हो रहीं हैं. प्रशासन इस पर मौन है. अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. ये लापरवाही मुसीबत बन सकती थी.