मंदसौर। CAA के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने शहर की नीलम शाह दरगाह क्षेत्र में प्रदर्शन किया, समाज के इस प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया, जबकि शहर के काजी आसिफ उल्ला खान की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
शहर काजी और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये कानून वर्ग विशेष को टारगेट कर बनाया गया है, इस कानून से देश के हालात बिगड़ रहे हैं. ये कानून मुस्लिम विरोधी कानून है. मुस्लिम समुदाय ने तीन दिवसीय आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस कानून को जल्द वापस लिया जाये.