ETV Bharat / state

MP Mandsaur Crime News : जंगली सूअर के धोखे में किसान को मारी गोली, हालत गंभीर - सूअर के धोखे में किसान को मारी गोली

मध्यप्रदेश में शिकारी बेलगाम होते जा रहे हैं. मंदसौर के एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान को शिकारियों ने सूअर समझकर गोली मार दी. किसान की हालत गंभीर है. उधर, रीवा जिले में बछड़े से अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है.

MP Mandsaur Crime News
जंगली सूअर के धोखे में किसान को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:32 PM IST

मंदसौर/रीवा। भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरी गढ़ में शिकारियों द्वारा जंगली सूअर समझकर खेत में निगरानी कर रहे एक किसान को गोली मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किसान कालूराम बंजारा काली शर्ट पहन कर अपने ही खेत में फसल की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान शिकारी उसे फसल में छुपकर बैठा जंगली सूअर समझ बैठे. उन्होंने आनन-फानन में उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद घायल किसान कालूराम को गंभीर हालत में भानपुरा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उसे कोटा रेफर कर दिया है.

खेत में छुपे थे शिकारी : रविवार की दोपहर के वक्त किसान कालूराम बंजारा अपने ही खेत में बैठकर जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा करने के लिए खेत की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान जंगली जानवरों का शिकार करने आए गांव के ही वजे सिंह बंजारा और मोहन लाल बंजारा ने फसल में छुप कर बैठे सूअर की आशंका में उसे गोली मार दी. गोली किसान के कमर और जांघ के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उठकर चिल्लाया. इसके बाद गोली मारने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. किसान कालूराम बंजारा की कोटा के सिविल हॉस्पिटल में हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

बछड़े के साथ क्रूरता : रीवा जिले के एक गांव में दो वर्षीय बछड़े से कथित तौर पर क्रूरता के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपियों ने शनिवार की रात मलाइगावा गांव में एक घर के पिछवाड़े में कथित तौर पर अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया. एक अधिकारी ने कहा कि बछड़े के मालिक के मौके पर पहुंचने के बाद वह मौके से भाग गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.

मंदसौर/रीवा। भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरी गढ़ में शिकारियों द्वारा जंगली सूअर समझकर खेत में निगरानी कर रहे एक किसान को गोली मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किसान कालूराम बंजारा काली शर्ट पहन कर अपने ही खेत में फसल की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान शिकारी उसे फसल में छुपकर बैठा जंगली सूअर समझ बैठे. उन्होंने आनन-फानन में उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद घायल किसान कालूराम को गंभीर हालत में भानपुरा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उसे कोटा रेफर कर दिया है.

खेत में छुपे थे शिकारी : रविवार की दोपहर के वक्त किसान कालूराम बंजारा अपने ही खेत में बैठकर जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा करने के लिए खेत की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान जंगली जानवरों का शिकार करने आए गांव के ही वजे सिंह बंजारा और मोहन लाल बंजारा ने फसल में छुप कर बैठे सूअर की आशंका में उसे गोली मार दी. गोली किसान के कमर और जांघ के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उठकर चिल्लाया. इसके बाद गोली मारने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. किसान कालूराम बंजारा की कोटा के सिविल हॉस्पिटल में हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

बछड़े के साथ क्रूरता : रीवा जिले के एक गांव में दो वर्षीय बछड़े से कथित तौर पर क्रूरता के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपियों ने शनिवार की रात मलाइगावा गांव में एक घर के पिछवाड़े में कथित तौर पर अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया. एक अधिकारी ने कहा कि बछड़े के मालिक के मौके पर पहुंचने के बाद वह मौके से भाग गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.