ETV Bharat / state

MP Mandsaur गांधीसागर में देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू, 5 दिन चलेंगे वाटर एडवेंचर गेम्स - 5 दिन चलेंगे वाटर एडवेंचर गेम्स

मंदसौर जिले में गांधी सागर बांध के तट पर देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू हुआ. इस आयोजन का शुभारंभ पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया. बुधवार देर शाम गांधी सागर पहुंची पर्यटन मंत्री ने यहां पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए देश-विदेश के पर्यटकों को झील के प्राकृतिक नजारे का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया.

MP Mandsaur Country first floating festival in Gandisagar
MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 1:51 PM IST

MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू

मंदसौर। प्रदेश का पर्यटन विभाग सबसे बड़े फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इस आयोजन में पर्यटक गांधी सागर झील और उसके आसपास के नजारों से रूबरू होंगे. गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा. यह देश और एमपी का अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है. जिसमे लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेंगी. 5 दिवस तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद 3 माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेंगी.

MP Mandsaur Country first floating festival in Gandisagar
MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू

कई प्रकार के एडवेंचर होंगे : पर्यटकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे अधिक अवधि तक बढ़ाया जा सकेगा. इस महोत्सव में लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेंगी. लैंड एडवेंचर में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, डबल साइकिलिंग, विभिन्न राइडिंग्स सहित इनडोर गेम्स और किड्स जोन आदि की विशेष व्यवस्था है. एयर एडवेंचर में पैरासाइक्लिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून आदि आकर्षण के केंद्र होंगे, जबकि वॉटर एडवेंचर में स्पीड बोटिंग, जेट स्की और बनाना बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज़ का लुत्फ पर्यटक उठा सकेंगे. पर्यटकों के लिए यहां आलीशान टेंट्स की व्यवस्था इस फेस्टिवल की विशेष शोभा होगी.

MP Mandsaur Country first floating festival in Gandisagar
MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू
MP Mandsaur Country first floating festival in Gandisagar
MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू

Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

प्रकृति प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर : पर्यटन विभाग के एएमडी विवेक श्रोतीय ने बताया गया कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए एक शानदार फेस्टिवल है, जो उन्हें शहर की हलचल से दूर प्राकृतिक परिवेश में ले जाता है. फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत तरह का मनोरंजन होंगे. इस आयोजन में पर्यटन विभाग गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन भी कर रहा है. यहां लगे लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है. प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए, क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की गई है.

MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू

मंदसौर। प्रदेश का पर्यटन विभाग सबसे बड़े फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इस आयोजन में पर्यटक गांधी सागर झील और उसके आसपास के नजारों से रूबरू होंगे. गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा. यह देश और एमपी का अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है. जिसमे लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेंगी. 5 दिवस तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद 3 माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेंगी.

MP Mandsaur Country first floating festival in Gandisagar
MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू

कई प्रकार के एडवेंचर होंगे : पर्यटकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे अधिक अवधि तक बढ़ाया जा सकेगा. इस महोत्सव में लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेंगी. लैंड एडवेंचर में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, डबल साइकिलिंग, विभिन्न राइडिंग्स सहित इनडोर गेम्स और किड्स जोन आदि की विशेष व्यवस्था है. एयर एडवेंचर में पैरासाइक्लिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून आदि आकर्षण के केंद्र होंगे, जबकि वॉटर एडवेंचर में स्पीड बोटिंग, जेट स्की और बनाना बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज़ का लुत्फ पर्यटक उठा सकेंगे. पर्यटकों के लिए यहां आलीशान टेंट्स की व्यवस्था इस फेस्टिवल की विशेष शोभा होगी.

MP Mandsaur Country first floating festival in Gandisagar
MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू
MP Mandsaur Country first floating festival in Gandisagar
MP Mandsaur गांधीसागर में देश का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू

Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

प्रकृति प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर : पर्यटन विभाग के एएमडी विवेक श्रोतीय ने बताया गया कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए एक शानदार फेस्टिवल है, जो उन्हें शहर की हलचल से दूर प्राकृतिक परिवेश में ले जाता है. फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत तरह का मनोरंजन होंगे. इस आयोजन में पर्यटन विभाग गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन भी कर रहा है. यहां लगे लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है. प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए, क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.