मंदसौर। मंदसौर जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए सहायक उपनिरीक्षक हेमंत शर्मा सहित पुलिस टीम द्वारा धीरज रेस्टोरेंट गंगधार चोमेला रोड सुवासरा एक बाइक सवार को रोका. बाइक की तलाशी लेने पर 1 किलो 500 ग्राम अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम जब्त की गई. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हसनेन अजमेरी माल्या खेड़ी मंदसौर क्षेत्र का रहने वाला बताया है.
नीमच: डोडा चूरा और अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से पूछताछ जारी : थाना प्रभारी शिंवाशु मालवीय ने बताया कि यह व्यक्ति मंदसौर की ओर से आ रहा था. मुखबिर की सूचना मिलने पर तलाशी ली गई. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ करते हुए पता लगाया जा रहा है कि ये अफीम किसको देने जा रहा था. कहां से लेकर आया था.