मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने पंजाब से गुजरात में तस्करी की जा रही अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया है, पिपलिया मंडी थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर राजस्थान पासिंग, एक ट्रक कंटेनर में भरी करीब एक करोड़ रूपये से ज्यादा कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, आरोपी इस माल को ऑटो पार्ट्स के बिलिंग और उनके ही बास बॉक्स की पैकिंग की आड़ में मुंबई ले जाना बता कर इस अवैध शराब को गुजरात ले जाने वाले थे.
962 पेटियां जब्त: मुखबिर की सूचना पर पिपलिया मंडी थाना पुलिस ने बीती रात नीमच की तरफ से आ रहे राजस्थान पासिंग ट्रक आरजे 02 जी ए 2635 ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर हीराराम से जब पूछताछ की तो उसने ट्रक में ऑटो पार्ट्स के बॉक्स भरे होने का हवाला दिया. पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक की तलाशी ली, इस दौरान आरोपी ने ऑटो पार्ट्स के बॉक्स जिस के बिल पंजाब के लुधियाना से मुंबई ले जाने के बने हुए थे, उन्हें दिखा कर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. फिर भी पुलिस ने कुछ बॉक्स को उतरवाकर उनकी चेकिंग की तो उनमें ब्रांडेड कंपनियों की अंग्रेजी शराब की बोतले मिली. इसमें कुल 962 पेटियां जब्त की गईं.
उमा को नई शराब नीति का इंतजार, नहीं हुए बदलाव तो तैयार रहें शिवराज
3 करोड़ की शराब जब्त: पुलिस ने तमाम 962 पेटियों को उतार कर ट्रक कंटेनर को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर हीराराम और क्लीनर जेठाराम दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर हुई पूछताछ के मामले में दोनों आरोपियों ने यह माल पंजाब के लुधियाना से गुजरात में ले जाना बताया है. माना जा रहा है कि अवैध शराब की तस्करी के पीछे एक बड़ा गिरोह हो सकता है, लिहाजा पुलिस आरोपी हीराराम और जेठाराम से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. अवैध शराब के परिवहन के इस कार्रवाई में पुलिस में सभी बॉक्स में से करीब 8630 लीटर शराब जब्त की है, इस शराब की बाजार कीमत एक करोड़ 03 से ज्यादा बताई जा रही है.