मंदसौर। विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं. कमलनाथ शुक्रवार को मंदसौर के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी विपिन जैन के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. उन्होंने मौजूदा सरकार पर 50% कमीशन खोरी का भी आरोप लगाया. किसानों के पक्ष में बात करते हुए पूर्व सीएम ने एक बार फिर बकाया कर्ज की माफी के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है.
कमलनाथ बोले 50% कमीशन खोरी की सरकार: सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मौजूदा सरकार पर कमीशन खोरी, बेरोजगारी बढ़ने और किसानों की सुनवाई न करने के कड़े आरोप लगाए. कमलनाथ ने मंदसौर दौरे के दौरान साफ तौर पर कहा कि "भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के अलावा किसानों की परेशानियों के मामले में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार विफल हो गई है. इसलिए प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने सभा के दौरान ही प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार 50% कमीशन खोरी की सरकार है."
सीएम शिवराज ने जनहित योजनाओं को किया बंद: पूर्व सीएम कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने जनहित की तमाम योजनाओं को बंद कर दिया. वह पक्के झूठ बोलने वाले इंसान हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक शिवराज सिंह चौहान ने हजारों घोषणा कर दी है, लेकिन जमीन पर हकीकात कुछ अलग है. कमलनाथ ने कहा कि उन्हें अपने समय की सरकार के कार्यकाल में किसानों के कर्ज माफ कर दिए थे और बकाया कर्ज भी वे माफ करने वाले थे, लेकिन भाजपा ने खरीद फरोख्त से सरकार बना ली.
मुझे शिवराज के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार 18 सालों में हर मोर्चे पर फेल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मतदाता अब अपना मन बदल रहा है. इसी वजह से यहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी के आलम का भी आरोप लगाया है. किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. वहीं बेरोजगारी भी अपने चरम स्थान पर पहुंच गई है. शिवराज सिंह चौहान के आरोपों का खंडन करते हुए, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय में हुए विकास कामों को जवाब जनता के पास है. मुझे शिवराज सिंह चौहान के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं.