ETV Bharat / state

हादसों से हुई नए साल की शुरुआत, MP में अलग-अलग एक्सीडेंट में 6 की मौत - एमपी नए साल पर एक्सीडेंट

MP Accident News: नए साल के पहले दिन जहां लोग अलग-अलग तरीके से जश्न मना रहे हैं. तो वहीं एमपी के अलग-अलग हादसों में करीब 6 लोगों की मौत हो गई.

MP Accident News
एमपी में नए साल पर हादसे ही हादसे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 3:53 PM IST

मंदसौर। नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में हादसे की खबर आई. इस सड़क दुर्घटना में कई लोगों के मृत होने की खबर है, जबकि कुछ घायल भी हुए हैं. सबसे पहले मंदसौर के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर तड़के एक कार और ट्रक में भिड़ंत के दौरान दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है. जबकि सीहोर जिले में भी नए साल की शुरुआत सड़क हादसे के साथ हुई. यहां भेरुदा क्षेत्र में स्कॉर्पियो पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बताया गया है कि हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसट गई.

मंदसौर में कार और ट्रक में टक्कर: सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी के निकट हुए इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है. कार में सवार सभी लोग राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के निवासी थे और सभी गरोठ से बांसवाड़ा जा रहे थे. अल सुबह आगे चल रहे एक ट्रक का टायर फटने से स्पीड में जा रही कार पीछे से जा घुसी. वहीं इसमें सवार दीपिका त्रिवेदी और रुचि नामक दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक सहित चार और लोग गंभीर घायल हैं. घटना के तत्काल बाद सीतामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए मंदसौर रवाना किया गया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सीता मऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए गए हैं.

MP Accident News
टक्कर की टक्कर से पलटी कार

शिवपुरी हादसे में 2 की मौत: शिवपुरी में ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक सवारों को घसीटता हुआ ले गया और बिजली के खंबे से टकराने के बाद थम गया. इस बीच बाइक और दोनों सवार ट्रक और खंबे के बीच फंस गए थे. जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. बता दें कि अगर बिजली का खंबा न होता तो ट्रक मकान में घुस जाता. जिससे और भी जनहानि हो सकती थी.

जानकारी के मुताबिक पिछोर के पटसेरा गांव का रहने वाला प्रदीप यादव (30) और रन्नौद थाना क्षेत्र के ईमलावदी का रहने वाला विवेक यादव (32) पिछोर में शराब ठेकेदार के यहां काम करते थे. दोनों पिछोर कस्बे की खटीक मोहल्ला में किराए का कमरा लेकर रहते थे. आज नए साल की तैयारी में जुटे हुए थे. कुछ कपड़े लेने थे, इसके बाद दोनों नहाने के बाद मंदिर जाते. इसी की तैयारी के लिए दोनों बाइक पर सवार होकर निकले थे. जहां हादसे में उनकी मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

सीहोर में भी 2 की गई जान: सीहोर जिले में भी नए साल की शुरुआत सड़क हादसे के साथ हुई है. भेरुदा क्षेत्र में स्कॉर्पियो पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बताया गया है कि हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसट गई. थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया की थाना भैरुंदा के क्षेत्र अंतर्गत रात के समय एक बजे लगभग भैरूंदा गोपालपुर रोड पर एक सफेद स्कॉर्पियो कार स्लिप होकर पलट गई. जिसमे बैठे अभिषेक गुर्जर उम्र 24 साल, राजेंद्र पवार उम्र 25 साल की मौत हो गई.

मंदसौर। नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में हादसे की खबर आई. इस सड़क दुर्घटना में कई लोगों के मृत होने की खबर है, जबकि कुछ घायल भी हुए हैं. सबसे पहले मंदसौर के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर तड़के एक कार और ट्रक में भिड़ंत के दौरान दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है. जबकि सीहोर जिले में भी नए साल की शुरुआत सड़क हादसे के साथ हुई. यहां भेरुदा क्षेत्र में स्कॉर्पियो पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बताया गया है कि हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसट गई.

मंदसौर में कार और ट्रक में टक्कर: सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी के निकट हुए इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है. कार में सवार सभी लोग राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के निवासी थे और सभी गरोठ से बांसवाड़ा जा रहे थे. अल सुबह आगे चल रहे एक ट्रक का टायर फटने से स्पीड में जा रही कार पीछे से जा घुसी. वहीं इसमें सवार दीपिका त्रिवेदी और रुचि नामक दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक सहित चार और लोग गंभीर घायल हैं. घटना के तत्काल बाद सीतामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए मंदसौर रवाना किया गया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सीता मऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए गए हैं.

MP Accident News
टक्कर की टक्कर से पलटी कार

शिवपुरी हादसे में 2 की मौत: शिवपुरी में ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक सवारों को घसीटता हुआ ले गया और बिजली के खंबे से टकराने के बाद थम गया. इस बीच बाइक और दोनों सवार ट्रक और खंबे के बीच फंस गए थे. जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. बता दें कि अगर बिजली का खंबा न होता तो ट्रक मकान में घुस जाता. जिससे और भी जनहानि हो सकती थी.

जानकारी के मुताबिक पिछोर के पटसेरा गांव का रहने वाला प्रदीप यादव (30) और रन्नौद थाना क्षेत्र के ईमलावदी का रहने वाला विवेक यादव (32) पिछोर में शराब ठेकेदार के यहां काम करते थे. दोनों पिछोर कस्बे की खटीक मोहल्ला में किराए का कमरा लेकर रहते थे. आज नए साल की तैयारी में जुटे हुए थे. कुछ कपड़े लेने थे, इसके बाद दोनों नहाने के बाद मंदिर जाते. इसी की तैयारी के लिए दोनों बाइक पर सवार होकर निकले थे. जहां हादसे में उनकी मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

सीहोर में भी 2 की गई जान: सीहोर जिले में भी नए साल की शुरुआत सड़क हादसे के साथ हुई है. भेरुदा क्षेत्र में स्कॉर्पियो पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बताया गया है कि हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसट गई. थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया की थाना भैरुंदा के क्षेत्र अंतर्गत रात के समय एक बजे लगभग भैरूंदा गोपालपुर रोड पर एक सफेद स्कॉर्पियो कार स्लिप होकर पलट गई. जिसमे बैठे अभिषेक गुर्जर उम्र 24 साल, राजेंद्र पवार उम्र 25 साल की मौत हो गई.

Last Updated : Jan 1, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.