मंदसौर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. गणित संकाय के परिणामों में मंदसौर जिले के उत्कृष्ट विद्यालय से 3 छात्र- छात्राओं ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. मंदसौर निवासी रिंकू बात्रा और प्रिया राठौड़ ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं हरीश कारपेंटर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे. रिंकू बात्रा और प्रिया राठौड़ ने 500 में से 495 अंक हासिल कर एक साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.
5 घंटे की कड़ी मेहनत का मिला फल
इस सफलता के बाद ईटीवी भारत ने रिंकू बात्रा से बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने सफलता का श्रेय अपने नाना-नानी, माता-पिता और स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल को दिया है. रिंकू ने बताया कि, रोजाना 5 घंटे की कड़ी मेहनत के कारण ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.
बनना चाहती हैं IPS
रिंकू के नाना दलीचंद बात्रा पेशे से हलवाई हैं और वे दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. शहर के जनकुपूरा इलाके की तंग गलियों के पुराने मकान में रहकर कड़ी मेहनत से रिंकू ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. इस सफलता के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और रिंकू के नाना-नानी को भी उस पर काफी गर्व है. रिंकू ने अब यूपीएससी की तैयारी करने की बात करते हुए पुलिस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का लक्ष्य रखा है.
कम नंबर पाने वाले छात्रों को दिया संदेश
रिंकू ने इस परीक्षा में कम नंबर अर्जित करने वाले छात्र- छात्राओं को निराश ना होने की सलाह देते हुए आगे अच्छी मेहनत करने की बात कही है. रिंकू के नाना दली चंद्र बात्रा ने कहा कि, वो आगे भी पढ़ाई में उसे हर तरह की मदद करेंगे. स्कूल के प्रिंसिपल आरपी परमार ने भी रिंकू को घर पहुंच कर बधाई दी और वो भी काफी खुश नजर आए. एक साथ तीन छात्र- छात्राओं के प्रदेश में टॉप करने से विद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं में भी काफी खुशी का माहौल है.
12वीं बोर्ड का रिजल्ट 68.81 प्रतिशत रहा
इस बार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 68.81 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले वर्ष 2019 में 72.37 रहा था. इस बार 73.40 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं और 64.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 12वीं की परीक्षा में इस बार फिर छात्राओं ने बाजा मारी है.