मंदसौर। किसी ने ठिक कहा है कि बच्चे मन के सच्चे होते है. जैसा बडा करते है वैसी ही नकल करने की कोशिश बच्चे भी करते है. ऐसी ही नकल करते हुए एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा टीवी पर होने वाले डिबेट शो की नकल करते दिख रहा है. यह बच्चा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का पोता है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, "हमारे नन्हे नव्य प्रताप तो जन्मजात लीडर हैं. आपका डिबेट करने का स्टाइल तो अद्भुत है."
-
हमारे नन्हे नव्य प्रताप तो जन्मजात लीडर हैं। आपका डिबेट करने का स्टाइल तो अद्भुत है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सदैव ऐसे ही आनंदित रहें और दूसरों के चेहरे पर मुस्काने बिखेरते रहें, मेरी शुभकामनाएं व आशीर्वाद! https://t.co/eLbPQOgC42
">हमारे नन्हे नव्य प्रताप तो जन्मजात लीडर हैं। आपका डिबेट करने का स्टाइल तो अद्भुत है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 31, 2021
आप सदैव ऐसे ही आनंदित रहें और दूसरों के चेहरे पर मुस्काने बिखेरते रहें, मेरी शुभकामनाएं व आशीर्वाद! https://t.co/eLbPQOgC42हमारे नन्हे नव्य प्रताप तो जन्मजात लीडर हैं। आपका डिबेट करने का स्टाइल तो अद्भुत है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 31, 2021
आप सदैव ऐसे ही आनंदित रहें और दूसरों के चेहरे पर मुस्काने बिखेरते रहें, मेरी शुभकामनाएं व आशीर्वाद! https://t.co/eLbPQOgC42
मासूम ने क्यूट अंदाज में की डिबेट
दरअसल, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने अपने दो साल के पोते नव्य प्रताप का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "बच्चे मन के सच्चे" जैसा बड़े करते हैं वैसा छोटा भी सीखता है और उसकी नकल करने की कोशिश करता है, मेरा पोता नव्य प्रताप सिंह सिसौदिया (उम्र 2 वर्ष) मुझे न्यूज चैनल पर डिबेट करते देखता है तो वैसा ही करने की कोशिश भी करता है बोलता है डिबेट मैं दादू हूं, और एक्शन भी करता है."
सीएम ने वीडियो देख मासूम को दिया आशीर्वाद
मासूम का वीडियो देख सीएम शिवराज से रहा नहीं गया और उन्होंने विधायक सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट की ये पोस्ट रीट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे नन्हे नव्य प्रताप तो जन्मजात लीडर हैं. आपका डिबेट करने का स्टाइल तो अद्भुत है. आप सदैव ऐसे ही आनंदित रहें और दूसरों के चेहरे पर मुस्काने बिखेरते रहें, मेरी शुभकामनाएं व आशीर्वाद!"
बता दें कि 37 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में बच्चा ट्राइपोड को ठीक करता दिखाई देता है. वीडियो में बच्चे से कहा जाता है, बस बेटा हो गया, क्या कर रहे हो आप? तो बच्चा जवाब देता है, "डिबेट, मैं दादू हूं." इसके बाद बच्चा सोफे पर चढ़ता है और डिबेट के अंदाज में दोनो हाथ हिलाकर जोर -जोर से मुंह से आवाज निकालने की कोशिश करता है. अंत में बोलता है, थैंक्यू, मेरी डिबेट हो गई.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, विधायक सिसोदिया को कई बार टीवी पर डिबेट करते देख उनके पोते ने भी नकल करने की कोशिश की. इंटरनेट पर शेयर होते ही वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि बच्चे ने तो सच्चाई बता दी, यही हो रहा है आज कल टीवी में डिबेट के नाम पर.