मंदसौर। जिले के संजय गांधी उद्यान में नगर पालिका परिषद ने जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. नगर पालिका का यह आयोजन प्रचार-प्रसार के अभाव में दम तोड़ता नजर आया. बता दें कि शिविर परिसर में बहुत कम संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जबकी नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इसे पहला शिविर बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.
दरअसल शहर के संजय गांधी उद्यान परिसर में नगर पालिका ने शहरवासियों के लिए समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. आयोजन में शहरवासियों को नगर पालिका संबंधी समस्याएं लेकर पहुंचना था. इस शिविर में नगर पालिका ने अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए, लेकिन शिविर में उम्मीद से काफी कम लोग पहुंचे.
नगर पालिका सीएमओ प्रेम कुमार सुमन ने कहा कि नगर पालिका ने पहली बार इस तरह का जन समस्या शिविर लगाया है. पहली बार में कम लोग पहुंचे. आगामी शिविरों में लोगों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है.