ETV Bharat / state

बारिश के लिए इंद्रदेव को खुश करने में जुटे अन्नदाता, कर रहे टोटका - जलसंकट

मंदसौर जिले में पिछले 25 दिनों से बारिश न होने से किसानों में हाहाकार मच गया है. पानी की कमी से खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं. इसलिए लोगों ने रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए कई तरह के टोटके और प्रार्थना करना शुरु कर दिया है.

अच्छी बारिश के लिए उज्जैनी करते किसान
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 5:28 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 8:07 AM IST

मंदसौर। जिले में पिछले 25 दिनों से बारिश न होने से किसानों में के माथे पर परेशानी की लकीरें खिच गईं हैं. पानी की कमी से खेतों में खड़ी फसलें सूख रहीं हैं. इसलिए लोगों ने रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए कई तरह के टोटके और प्रार्थनाएं करना शुरु कर दिया है. जिले में उज्जैनी प्रथा का दौर भी चल पड़ा है.

बारिश न होने से किसान परेशान

उज्जैनी प्रथा में ग्रामीण जंगल में जाकर दाल-बाटी-चूरमा बनाकर इंद्र देवता को भोग लगाकर हवन करतें हैं. माना जाता है कि इस टोटके के बाद रूठे भगवान इंद्र खुश जाते हैं और इलाके में भरपूर बारिश होती है. ग्रामीणों का कहना है कि यह परंपरा हमारे बुजुर्गों ने चलाई है. वर्षों से हम इसका पालन कर रहे हैं. ऐसा करने से इंद्र देवता खुश हो जाते हैं और क्षेत्र में बारिश करवाते हैं.

जिले के एक गांव गरोंठ में भी घास भेरू यात्रा निकाली गई. जबकि क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने विशेष नमाज अदा करके खुदा से अच्छी बारिश की दुआ की है. जिले में बारिश न होने से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो उनकी सारी फसलें चौपट हो जाएंगी.

मंदसौर। जिले में पिछले 25 दिनों से बारिश न होने से किसानों में के माथे पर परेशानी की लकीरें खिच गईं हैं. पानी की कमी से खेतों में खड़ी फसलें सूख रहीं हैं. इसलिए लोगों ने रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए कई तरह के टोटके और प्रार्थनाएं करना शुरु कर दिया है. जिले में उज्जैनी प्रथा का दौर भी चल पड़ा है.

बारिश न होने से किसान परेशान

उज्जैनी प्रथा में ग्रामीण जंगल में जाकर दाल-बाटी-चूरमा बनाकर इंद्र देवता को भोग लगाकर हवन करतें हैं. माना जाता है कि इस टोटके के बाद रूठे भगवान इंद्र खुश जाते हैं और इलाके में भरपूर बारिश होती है. ग्रामीणों का कहना है कि यह परंपरा हमारे बुजुर्गों ने चलाई है. वर्षों से हम इसका पालन कर रहे हैं. ऐसा करने से इंद्र देवता खुश हो जाते हैं और क्षेत्र में बारिश करवाते हैं.

जिले के एक गांव गरोंठ में भी घास भेरू यात्रा निकाली गई. जबकि क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने विशेष नमाज अदा करके खुदा से अच्छी बारिश की दुआ की है. जिले में बारिश न होने से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो उनकी सारी फसलें चौपट हो जाएंगी.

Intro:मंदसौर ।जिले की कई तहसीलों में पिछले 25 दिनों से बरसात ना होने से ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी के कारोबार से जुड़े लोगों में हाहाकार मच गया है। खेतों में खड़ी फसलों के बीच दरारें आ गई है और फसलों को पानी की भारी जरूरत महसूस होने से लोगों ने अब रूठे हुए इंद्र देवता को मनाने के लिए कई तरह के टोटके शुरू कर दिए हैं ।जिले के कई गांव में इन दिनों जंगल में खाना बनाकर भगवान को भोग लगाने वाले उज्जैनी कार्यक्रम का दौर जारी है।


Body:माना जाता है कि इस टोटके के बाद रूठे हुए भगवान इंद्र जरूर खुश होते हैं और इलाके में भरपूर बरसात होती है ।इसी सिलसिले में आज मंदसौर ओर सीतामऊ तहसील के 3 गांवों में यह आयोजन हुआ ।इस आयोजन के दौरान गांव के तमाम लोग बारिश की कामना कर जंगल में ही दाल, बाटी और मीठा चूरमा बनाते हैं ।इसके बाद इसी भोजन से भगवान इंद्र को भोग लगाकर अग्नि पर हवन भी किया जाता है।


Conclusion:ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा से चले आ रहे इस टोटके के बाद जमकर बरसात होती है ।लिहाजा बुजुर्गों द्वारा चलाई गई इस परंपरा का वह भी पालन कर रहे हैं ।
byte 1:मुकेश कुमार एलिया ,किसान
byte 2: दिनेश धाकड़ ,किसान

विनोद गौड़ ,रिपोर्टर ,मंदसौर
Last Updated : Jul 27, 2019, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.